ETV News 24
बिहारशेखपुरा

गगौर मुखिया सुमन देवी ने डीएम को वुके और अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड के गगौर पंचायत के गगौर गांव में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ डीएम जे प्रियदर्शी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस मौके पर गगौर पंचायत की मुखिया सुमन देवी ने आए हुए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का भव्य स्वागत किया ।मुखिया द्वारा आए हुए अधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम जे प्रियदर्शिनी ने किया।इस मौके पर डीडीसी,एडीएम, एसडी,एसडीपीओ अरियरी प्रखंड की वीडियो सीओ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे ।सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग द्वारा चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगो को दिया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं लोक कल्याणकारी योजना की जानकारी आम लोगों तक पहुंचे। इसको लेकर जिले के विभिन्न पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर जनसंवाद के माध्यम से लोगों को जिला में चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। वही इस मौके पर गगौर पंचायत की मुखिया सुमन देवी ने कहा कि सरकार द्वारा यह एक बेहतर पहल है। जिससे दूर दराज के लोगों को भी सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके कि साथ ही अधिकारी जब गांव पहुंचते हैं तो लोगों के मन में विश्वास और बढ़ जाता है कि उनका काम जल्द से जल्द निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में घरेलू हिंसा से संबंधित ज्यादा मामले आते हैं। जिसको लेकर वे तत्पर रहती है और ज्यादा से ज्यादा मामलों को स्थानीय स्तर पर ही सुलह करा लेती है। गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा लगातर जिले के विभिन्न पंचायतो में जन संवाद के माध्यस से डीएम सहित अन्य अधिकारी गांव पहुँच लोगो की समस्या सुन रहे है जबकि इसके निदान भी किया जा रहा है।

Related posts

समस्तीपुर में प्रेमिका के साथ बाइक पर देखा तो गांव वालों ने पकड़कर प्रेमी की पिटाई कर दी

ETV News 24

दलाल – माफिया हमला की राजनीति कर जवाबी कारबाई के लिए माले को मजबूर न करे- आसिफ होदा

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड के फूलहारा पंचायत एवं नयानगर पंचायत में किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया

ETV News 24

Leave a Comment