ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड के फूलहारा पंचायत एवं नयानगर पंचायत में किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड के फूलहारा पंचायत एवं नयानगर पंचायत में किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें किसानों क़ो रब्बी फसल में सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई,जिसमें सभी किसानों क़ो बताया गया की रब्बी फसल गेहूँ अनुदानीत दर पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं तथा जिन किसानों के द्वारा तेलहनी राई, एवं दलहनी मशहूर लगाए हैं उनके लिए यह बताया गया की किस तरह से तेलहनी एवं दलहनी फसल क़ो जलने से बजाया जाय, तथा जैविक खेती के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया,किसान हितकारी समूह का गठन करना, मिट्टी कार्यक्रम, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, कृषियंत्रिकरण, वर्मी कम्पोस्ट,तथा औऱ भी बहुत सारे योजना के बारे में किसानों क़ो विस्तापूर्वक बताया गया,कृषि विभाग के कर्मी कृषि समन्वयक संजय कुमार, एटीएम देव कुमार,किसान सलाहकार सुभाष चन्द्र उर्फ बिदुर झा, नयानगर मुखिया कन्हैया सिंह,रमेश कुमार, निरंजन कुमार एवं गणमान्य लोग तथा किसान मौजूद थे।

Related posts

आम बजट छात्र-नौजवान व गरीब विरोधी और कॉर्पोरेट समर्थक है:- रौशन कुमार

ETV News 24

रोहतास में खोले जाएंगे दो ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल निजी क्षेत्र के संस्थानों को मिलेगा अवसर

ETV News 24

भाजयुमो नेता के द्वारा विभिन्न जगह के छठ घाटों को निरीक्षण किया गया

ETV News 24

Leave a Comment