ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर नगर निगम के कर्मियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर नगर निगम के नियमित कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिली हैं। महापर्व छठ पर महंगाई बढ़ोत्तरी का उपहार मिला है। मूल वेतन के 196 फीसदी मंहगाई भत्ता बढ़ा कर 221 फीसदी कर दिया गया है। मेयर अनिता राम की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में बुलाई गई बैठक में यह निर्णय लिया गया।मेयर ने बताया कि इस निर्णय को तत्काल प्रभाव से नगर निगम में लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में उपमेयर राम बालक पासवान, नगर आयुक्त विभूति रंजन चौधरी के अलावा सशक्त स्थायी समिति के सदस्य सुजय कुमार, धीरज कुमार शर्मा, घनश्याम भरोस पंडित, रूबी कुमारी, मो. चांद, रंजीत कुमार दास, गौतम कुमार उपस्थित थे। बता दें कि महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए नियमित कर्मचारियों का संघ लगातार नगर निगम प्रशासन से मांग करता आ रहा था।कई बार संघ ने आंदोलन करने का अल्टीमेटम भी दिया था। नगर निगम प्रशासन उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन देकर आंदोलन को टलवा देता था। इस बीच, मेयर ने उनकी मांग पर संज्ञान लिया। बता दें कि नगर निगम कार्यालय में कुल 88 नियमित कर्मचारी हैं जिनको मंहगाई बढ़ोतरी से लाभ मिलेगा। तीन से करीब साढ़े तीन हजार रुपये का आर्थिक लाभ कर्मियों को मिलेगा।

Related posts

मसौढी प्रखंड के चपौर गांव में पंचायत चुनाव को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने बैठक की

ETV News 24

रोहतास में मतदान सूची पुनरीक्षण का 10 जनवरी को चलेगा विशेष अभियान

ETV News 24

शिक्षा विभाग के निर्देश पर मध्य विद्यालय बीरपुर में एफएलएन किट का वितरण

ETV News 24

Leave a Comment