ETV News 24
Other

मसौढ़ी भाकपा माले के पॉच सदस्य जांच टीम धनौती पहुंची

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

_________________________
मसौढ़ी थाना क्षेत्र के धनौती गांव में जिविका जिम्मेबार आरती कुमारी पति धर्मेन्द्र कुमार धनौती आपने घर पर जो कि किराना दोकान चला रही थी कि गांव के ही सुजीत कुमार आशिष कुमार अनुराग कुमार सभी साकिन धनौती ने दिनांक 25/1 /2020 को संध्या करिब 6बजे हमारे दोकान पर हमारी सास को वेवजह गाली गलौज करने लगा इसी बीच हल्ला-गुल्ला गुला सुनकर पहुची तो जिविका संचालिका आरती कुमारी को हाथ और गर्दन पकड के मार पिट घसीट कर सुनसान जगह पर ले जाने लगा और ब्लॉज साड़ी फाड़ दिया जिसे देख कर गांव के कुछ लोग दोडा तो उन लोगों को भी गाली गलौज मारपीट किया
सारे लोगों के सामने इजाजत लुटने की बात हल्ला करके बोलते रहा बहुत संख्या में जनता के जुटने पर छोडकर भागा
तब स्थानिय थाना को सुचना दिया और घटना के जनकारी दिया उसके बाद भी थाना नहीं पहुंचा तो और आपराधि लगतार कुछ करने के फिराक में था तब जाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सुचना पर रात में मसौढ़ी थाना के पुलिस पहुचा जांच-पड़ताल करके हमसे सादा कागज पर हस्ताक्षर करा
लिया उसके बाद भी लगातार अपराधी जान मारने की धमकी दे रहा है तब थाना में सुचना देने गाया तो नकल नहीं दिया और अपराधी के परिवार थाना में दरोगा जी के साथ बैठा था
इसकी लिखित सूचना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दे दिया है और कार्रवाई का आश्वासन दिऐ है
जांच टीम में विनेश चौधरी संजय पासवान पिंटु दास उर्मिला देवी सामसुनदरी देवी भाकपा माले मसौढ़ी ने पिडित परिवार से मिलकर घटना के जनकारी लिए और घोर निंदा किया अपराधियों के तत्काल गिरफ्तार करे और सुरक्षा की गारंटी करें।

Related posts

राष्ट्रीय नाई महासभा के वरीय उपाध्यक्ष धनेश्वर ठाकुर के अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया

admin

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना निधि से सभी विधायक न्यूनतम 50 लाख रूपये कोरोना उन्मूलन कोष में अंषदान करेंगे- मुख्यमंत्री

admin

नाराज विद्युत कर्मियों ने थाने की लाइन काट जतायी नाराजगी

admin

Leave a Comment