ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) उजियारपुर प्रखंड कमिटी की बैठक संपन्न लिए गए कई अहम निर्णय

जिले में प्रीपेड बिजली बिल के नाम पर हो रहे धांधली, बिजली के अन्य विभिन्न सवालों को लेकर 12 अक्टूबर को आरवाईए जिला बिजली कार्यालय के समक्ष करेगी प्रदर्शन:- रौशन यादव

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) उजियारपुर प्रखंड कमिटी की बैठक बेलारी स्थित रियल मिशन स्कूल संस्थान में संपन्न हुआ। जिसका अध्यक्षता उजियारपुर आरवाईए प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव व संचालन प्रखंड सचिव राहुल कुमार रॉय ने किया। वही बैठक में बतौर पर्यवेक्षक आरवाईए जिला सचिव रौशन यादव मौजूद रहे।बैठक में पिछले कार्य की समीक्षा, प्रखंड के सभी पंचायतों में सघन सदस्यता अभियान चलाते हुए प्रखंड सम्मेलन की तैयारी, बैठक में शामिल विभिन्न पंचायत से आए प्रखंड कमिटी सदस्यों ने अपनी-अपनी विचार व्यक्त किया। साथ ही शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य एवं जिले में प्रीपेड बिजली बिल के नाम पर हो रहे धांधली, बिजली के अन्य विभिन्न सवालों को लेकर राज्यव्यापी घोषणा के तहत आरवाईए के बैनर तले 12 अक्टूबर को जिला बिजली कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का विचार किया गया।वही बैठक के पर्यवेक्षक आरवाईए के जिला सचिव रौशन कुमार यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा जो छात्र-युवाओं के ऊपर लगातार शिक्षा-रोजगार के ऊपर जो हमला किया जा रहा, रोजी-रोटी पर हमला किया जा रहा।और अभी जो पूरे बिहार में प्रीपेड मीटर के नाम पर जो बिजली बिल की समस्या हो रहा है, उस पर एकजुट होकर पूरे बिहार में आरवाईए के बैनर तले 12 अक्टूबर को बिजली कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर जिला के वरीय पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसी कड़ी में समस्तीपुर जिला में भी यह कार्यक्रम 12 अक्टूबर को किया जाएगा। इसको लेकर नौजवानों के बीच जनसंपर्क चल रहा है और उनमें इस समस्या को लेकर आक्रोश है।
बैठक में जिला कमिटी सदस्य तनंजय प्रकाश, शिव प्रसाद गोपाल, नीतीश प्रकाश, उमेश कुमार, विनोद रावत, बुधन रावत, मो. शाकूर, जंगबहादुर पाल, राजकुमार पाल, मंजय कुमार, रोहित कुमार, मो. फरमान, त्रिलोकी सदा एवं माले प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान उपस्थित थे।

Related posts

किशोर का पैर फिसला बागमती में डूबा मौत

ETV News 24

घूड़े की चिंगारी से एक घर जले, दो भैंस झुलसी आधा दर्जन बगलगीर झुलसे , निजी क्लीनिक में इलाज खाने से पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाया ,सीओने हल्का कर्मचारी को जायजा के लिए भेजा

ETV News 24

B,Cने स्वछताग्रही के साथ की महत्वपूर्ण बैठक

ETV News 24

Leave a Comment