ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कैलाशपति मिश्रा के सपनो को पूरा कर रही है भाजपा: हरि सहनी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर के लदौरा में कल्याणपुर दक्षिणि भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शंकर ठाकुर के अध्यक्षता में बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से चकमेहसी मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश कुशवाहा, मंडल महामंत्री राजन सिंह, स्वागत भाषण कार्यक्रम संयोजक अरुण सहनी एवं धन्यवाद ज्ञापन भूषण सहनी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में भाजपा के भीष्म पितामह कैलाशपति मिश्र एवं स्नेहलता को श्रद्धांजलि दी गयी।स्वागत कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद हरि सहनी ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का प्रभुत्व पूरे विश्व में स्थापित हुआ है। बिहार भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक व पूर्व राज्यपाल स्व. कैलाश पति मिश्रा को याद करते हुए सहनी ने कहा कि पार्टी आज उनकी जन्म शताब्दी मना रही है, उनका सपना बिहार में विशुद्व भाजपा सरकार बनाने की थी और आज भारतीय जनता पार्टी उसको पूरा करने जा रही है, 2025 में बिहार में भारतीय जनता पार्टी का दो तिहाई बहुमत से मुख्यमंत्री बनना तय है। हरि सहनी ने बताया कि 2014 में जनता जनार्दन के आशीर्वाद से पहली बार केंद्र में अति पिछड़ा का बेटा भारत का प्रधानमंत्री बना, केंद्र सरकार में पहली बार सर्वाधिक 27 ओबीसी कोटे से मंत्री बनाया गया, भाजपा में 40 प्रतिशत विधायक ओबीसी से आते हैं।निषाद समाज की ओर मुखातिब होते हुए सहनी ने बताया कि बिहार में पहली बार सहनी समाज से मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता को नेता प्रतिपक्ष बनाकर भाजपा ने साबित कर दिया है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास के मंत्र को पूरा कर रही है। जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर तबके का विकास हुआ है, 2024 में फिर से मोदी सरकार बनना तय है।
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राज भूषण निषाद ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र पार्टी है जो सामाजिक समीकरण को लेकर चलती है। विधान परिषद सदस्य डॉ. तरुण कुमार चौधरी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चहमुंखी विकास हुआ है। कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालो में बुद्धजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक उमेश प्रसाद कुशवाहा, प्रदेश नेता कैप्टन कमलेश सहनी, जिला महामंत्री कौशल कुमार पांडेय, प्रेम दास, जिला उपाध्यक्ष प्रभात कुमार ठाकुर, वरिष्ठ नेत्री अनामिका रजक, किसान मोर्चा जिला महामंत्री सुधीर शर्मा, मंडल महामंत्री राजन सिंह,विधानसभा संयोजक इंद्रमणी सिंह गुड्डू, शुशील मालाकार, वरिष्ठ नेता अनिल कुशवाहा, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज शर्मा, लोजपा जिला महासचिव नीरज भारद्वाज, मंडल प्रभारी विकास पांडेय, नन्द किशोर कुशवाहा, संतोष दास, राज कुमार पंडित, राजीव सूर्यवंशी, कृष्ण कुमार झा, बंगाली लाल कुशवाहा, कामोद यादव, युवा मोर्चा के प्रभात सिंह, अर्जुन पासवान, गौतम कुमार, संगम कुमार, महेश कुमार, भूषण सहनी, राजा सहनी, सुनील सहनी, सरोज शर्मा, राम किसुन महतो, पुरूषोत्तम कुमार, अंकित त्रिवेदी, इत्यादि शामिल रहे।

Related posts

गरीबों को इंसाफ़ दो नाटक का हुआ मंचन

ETV News 24

अयोध्या में राम मंदिर से पहले समस्तीपुर में राम जानकी मेडिकल कॉलेज का होगा उद्घाटन, मरीज के परिजनों के ठहरने के लिये भी बना है धर्मशाला

ETV News 24

मारपीट के मामले में दो गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment