ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सुन्दर, सज्जित, विकसित ताजपुर बनाने को माले संघर्ष तेज करेगी- सुरेंद्र

आहर कबीर मठ पर बड़ी भागीदारी वाला जनता बैठक संपन्न

7 अक्टूबर को नगर परिषद का बड़ी भागीदारी वाला घेराव होगा- माले

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के ताजपुर को सुंदर, सुसज्जित एवं विकसित नगर परिषद बनाने को लेकर भाकपा माले संघर्ष तेज करेगी और इसी क्रम में 7 अक्टूबर को बड़ी भागीदारी वाला जुलूस निकालकर नगर परिषद कार्यालय का घेराव करेगी। ये प्रतिबद्धता आहर कबीर मठ पर बृहस्पतिवार को बड़ी भागीदारी वाला जनता बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दोहराते हुए कहा। उन्होंने आगे कहा कि नगर परिषद का ध्यान सिर्फ टैक्स वसूली पर है। तीन साल का टैक्स वसूला जा रहा है लेकिन क्षेत्र के साफ- सफाई, नाला- सड़क निर्माण, जलनिकासी, कूड़ा उठाव, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति आदि सुविधा नगण्य है। बावजूद इसके नप अधिसूचना जारी करने के वक्त वर्ष 2021-2022 को पिछला बकाया बताकर चक्रवृद्धि ब्याज समेत कुल 3 वर्ष का बकाया मांगा जा रहा है। कमर्शियल रजिस्ट्रेशन के नाम पर 5500 एवं डोमेस्टिक रजिस्ट्रेशन के नाम पर 2500 रूपये बिना रसीद का वसूला जा रहा है। यह नगरवासियों के साथ अन्याय है और इस अन्याय के खिलाफ भाकपा माले 7 अक्टूबर को 11 बजे से अस्पताल चौक से जुलूस निकालकर नप कार्यालय का घेराव करेगी। माले नेता ने नगर वासियों से भाग लेकर घेराव को सफल बनाने की अपील की। बैठक की अध्यक्षता माले नेता संजीव राय ने की। मौके पर जगन्नाथ राय, राजेश राय, लक्ष्मी राय, चंदेश्वर राय, रामबृक्ष राय, बिरजू राय, सर्वेश राय, परीक्षण राम समेत करीब एक सौ से अधिक लोग मौजूद थे।

Related posts

डॉ मनीष रंजन प्रदेश भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रभारी बने

ETV News 24

समस्तीपुर के जितवारपुर में अधेड़ की गोली मारकर हत्या

ETV News 24

बिहार में रुक नहीं रही शराब तस्करी, समस्तीपुर जंक्शन पर 48 बोतल बीयर के साथ महिला धंधेबाज गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment