ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

डॉ मनीष रंजन प्रदेश भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रभारी बने

बिक्रमगंज संवाददाता

रोहतास जिला के बिक्रमगंज कोरोना महामारी एवं बिहार विधान सभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश की प्रमुख पदाधिकारियों की पहली बैठक भाजपा कार्यालय स्थित कैलाशपति मिश्र सभागार में संपन्न हुई । जिसमें शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री डॉ मनीष रंजन को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का प्रभारी बनाया गया । बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा एवं एनडीए की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 संजय जायसवाल, संगठन महामंत्री नागेन्द्र एवं काराकाट विधानसभा के प्रभारी विकास सिंह एवं सभी प्रमुख नेताओं को बधाई दी गई । बैठक में राज्य के शिक्षक एवं शिक्षा की स्थिति पर गहन विचार-विमर्श हुआ तथा संगठन को सशक्त करने हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने का निर्णय लिया गया । शिक्षक प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा 15 जनवरी से 27 फरवरी के बीच में होने वाले राम मंदिर निर्माण संग्रह हेतु हरसंभव सहयोग करने का निर्णय लिया गया । सभी कार्यकर्ता पूरी तरह समर्पित होकर लगेगें । सभी विश्वविद्यालयों में संगठन को गति प्रदान करने ,शिक्षकों की समस्या उठाने , समाधान करने एवं जिला बैठकों को माह में एक बार सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालय प्रमुख के रूप में जिम्मेवारी दी गई । बैठक में जनवरी के अंतिम सप्ताह में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाने का भी निर्णय किया गया । जिसकी तिथि की घोषणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की स्वीकृति के बाद की जाएगी । बैठक में डॉ मनीष रंजन ने अनुदानित महाविद्यालयों की अद्यतन स्थिति, अतिथि शिक्षकों एवं प्राइवेट विद्यालयों की समस्याओं पर गहन विचार करने के लिए अलग-अलग कमिटी बनाने की बात कही और यह कमिटी अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को देंगी तथा उसी आधार पर गहन विचार-विमर्श के बाद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रस्ताव पारित किया जाएगा। साथ ही बिहार सरकार से भी मिलकर उनको निदान हेतु आग्रह किया जाएगा । बैठक में बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र राजनीतिक दल है जो शिक्षा क्षेत्र की पूरी चिंता करती है और उसका विश्वास है कि शिक्षित वर्ग बिहार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका में सहभागी बनेगा तो बिहार देश में अग्रणी होगा । बिहार सरकार शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए कटिबद्ध है। शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री डॉ मनीष रंजन को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का प्रभारी बनाए जाने पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो० सिद्धनाथ सिंह, डॉ शैलेन्द्र ओझा, बलिराम मिश्रा, संजीव मिश्रा, मदन प्रसाद वैश्य, सुभाष तिवारी, अजित सिंह संजीव पटेल, मनमोहन तिवारी, दिनेश पाठक, विवेक मिश्रा, रोहित तिवारी, रामकुमार मिश्रा, अजय कुमार मिश्रा, अभय सिंह, मंटू चौधरी आदि लोगों ने बधाई दी

Related posts

सहार विधायक सुदामा प्रसाद ने सहार प्रखंड अंतर्गत सभी विभागों के आला अधिकारियों के साथ की बैठक

ETV News 24

हर्षोल्लास से मनाया गया माता कमला देवी की पूजा अर्चना

ETV News 24

गुजरात मे निगम चुनाव में आप ने किया बेहतर प्रदर्शन कार्यक्रताओ ने दिया प्रभारी जितेन्द्र सिंह तोमर को बधाई

ETV News 24

Leave a Comment