ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

मध्य विद्यालय भुंडाडीह के गुरुजी कबाड़ के नाम पर बेंच रहे थे बेंच-डेस्क व झुला, ग्रामीणों ने पकड़ा

रिपोर्ट:- धर्मेंन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। दावथ प्रखंड क्षेत्र में कबाड़ बेंचने के नाम पर सही सलामत बेंच व डेस्क सहित दो झुला व एक फिसलने वाला खेल सामग्री बिक्री कर रहे शिक्षक को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ सभी सामान स्कूल में रखवाया। यह ताजा मामला दावथ प्रखंड के भुंडाडिह उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है।ग्रामीण रविंद्र कुमार, ब्रजेश कुमार, शिव कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, उमेश कुमार, दिलीप सिंह, राम विलास सिंह आदि ने बताया कि शुक्रवार की शाम पांच बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओंकार सिंह स्कूल के पीछे से चहार दिवारी को पार कर सही सलामत बेंच व डेस्क तथा दो झुला व एक फिसलने वाले खेल सामग्री को एक ऑटो पर बिक्री करने के लिए लोडिंग करवा रहे थे। उसी दौरान कुछ युवकों ने देखा तो प्रधानाध्यापक से पुछा कि,यह ऑटो में लोड कर कहां भेज रहे हैं। इस पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि विभाग का आदेश है कि,स्कूल के कबाड़ की बिक्री करना है। इसलिए इसे बेंचने के लिए लोडिंग करवा रहे हैं। इस बात पर युवकों ने कहा कि इसमें वैसे बेंच डेस्क भी हैं,जो अभी बैठने योग्य हैं व झुला भी अभी कारगर है। ऐसे में इसे बिक्री करना ठीक नहीं है। देखते ही देखते वहां दर्जनो ग्रामीण आ गये। ग्रामीणों ने सभी सामान ऑटो से उतार कर स्कूल में रखवाया। शनिवार को ग्रामीणों ने स्कूल के शिक्षा समिति के अध्यक्ष ,सचिव, सदस्यों व प्रधानाध्यापक को स्कूल में बैठाकर कबाड़ सहित अच्छे सामग्री को बिक्री करने का विभागीय आदेश दिखाने को कहा। प्रधानाध्यापक के द्वारा कोई भी आदेश नहीं दिखाया गया। ग्रामीणों ने जब अध्यक्ष लाली ठाकुर, सचिव रेशमा देवी व सदस्यों से इस संबंध में पुछा, तो दोनो ब्यक्तियो के द्वारा बताया गया कि प्रधानाध्यापक ने हमलोगों को इस सम्बंध में कुछ भी नहीं बताया है। वहीं शिक्षा समिति के सदस्यों ने भी कहा कि इसकी जानकारी हमलोगो को प्रधानाध्यापक के द्वारा नहीं दी गयी है। वहीं ग्रामीणों के अनुसार शनिवार को स्कूल में बच्चों के लिए खीचड़ी भी नहीं बनाया गया। वहीं प्रधानाध्यापक ओंकार सिंह ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में टूटे हुए बेंच डेस्क व खेल सामग्री बिक्री करने हेतु ले जाया जा रहा था। जिसे ग्रामीणों ने स्कूल में रखवा दिया। शनिवार को ग्रामीणों ने लकड़ी पर खीचड़ी बनवाने से मना किया, इसलिए खीचड़ी नहीं बन सका। बीईओ सह डीपीओ व एमडीएम प्रभारी पुर्णवासी राम द्वारा कॉल रिसिव नहीं किया गया। जिससे उनका पक्ष नहीं लिखा जा सका।

Related posts

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सिमरी गोपाल 22 अग्नि पीड़ितों के बीच एडीएम निलेश कुमार , गोराई पंचायत के मुखिया अनीश कुमार की उपस्थिति में अंचलाधिकारी कमलेश कुमार ने आपदा से मिलने वाली सहायता राशि 11000 प्रति परिवार चेक वितरण किया

ETV News 24

दलित सेना जिला अध्यक्ष राजा पासवान के अध्यक्षता में दलित सेना समस्तीपुर के संगठन का विस्तार किया गया

ETV News 24

निश्चय मित्र योजना की शुरुआत

ETV News 24

Leave a Comment