ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सिमरी गोपाल 22 अग्नि पीड़ितों के बीच एडीएम निलेश कुमार , गोराई पंचायत के मुखिया अनीश कुमार की उपस्थिति में अंचलाधिकारी कमलेश कुमार ने आपदा से मिलने वाली सहायता राशि 11000 प्रति परिवार चेक वितरण किया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सिमरी गोपाल 22 अग्नि पीड़ितों के बीच एडीएम निलेश कुमार , गोराई पंचायत के मुखिया अनीश कुमार की उपस्थिति में अंचलाधिकारी कमलेश कुमार ने आपदा से मिलने वाली सहायता राशि 11000 प्रति परिवार चेक वितरण किया। प्रखंड क्षेत्र के तीरा पंचायत महादलित टोला के तीन अग्नि पीड़ितों के बीच आपदा सहायता राशि वितरण को लेकर अंचलाधिकारी प्रति परिवार एक ग्यारह हजार की राशि का चेक वितरण की बात बताई । ग्राम पंचायत राज के मुखिया श्री कुमार ने आपदा एडीएम से अनुरोध किया है कि अग्नि पीड़ितों को अभिलंब आवास मुहैया कराई जाए जिससे तपती गर्मी में खुले आकाश के नीचे लू का सामना ना करना पड़े। वहीं दूसरी ओर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष तीरा पंचायत की मुखिया अर्चना कुमारी ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तीन अग्नि पीड़ित परिवार को आवास देने की मांग जताई। बता दें कि स्थानीय विधायक सह विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी के पहल पर अग्नि पीड़ितों को 12 घंटे के अंदर आपदा सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। रविवार की अपराहन गैस चूल्हे की आग से 22 घर जलकर राख हो गए थे। वैसे मुखिया की माने तो 26 परिवार के घर आग की आगोश में प्रभावित हुए। वैसे जिला परिषद रवि रोशन कुमार ने बताया कि 22 घरों में आज की आगोश में प्रभावित हुए जगह जगह चेक वितरण में अंचल नाजिर आर डी जे एम दीपक ओम विकास कुमार पंचायतों के वार्ड सदस्य ग्राम कचहरी के सरपंच पंच आदि मौजूद थे।

Related posts

शराब कारोबारी प्राथमिकी आरोपी तीन गिरफ्तार

ETV News 24

समारोह पूर्वक विदा हुए प्रोफ़ेसर विपिन चंद्र मिश्र

ETV News 24

बिहार मे पाबंदी के बावजूद 14 चक्का ट्रकों से हो रही है गिट्टी कि अबैध दुलाई

ETV News 24

Leave a Comment