ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

नेहरू युवा केन्द्र ने किया साफ सफाई

करगहर रोहतास
रविवार को स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत साफ सफाई व एक घंटा का श्रमदान किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब नैशनल बैंक सेवानिर्वित नगीना चौरसिया व ग्रामोदय सेवा संस्थान करगहर ( सिरिसियां) एवं आदर्श युवा संघ सिरिसियां,नेहरू युवा केन्द्र,रोहतास से संबद्धता प्राप्त स्वयं सेवी संस्था के नेतृत्व में साफ सफाई व बैनर तले करगहर मुख्य सड़क से होते हुए सिरिसियां शिव मन्दिर तक सफाई अभियान चलाया गया। वही पूर्व राष्ट्रीय युवा सवसेवक बच्चा सिंह ने बताया कि साफ सफाई में अनुपम कुमार,प्रशिक्षक नेहरू युवा केन्द्र रोहतास एवं पंकज कुमार प्रियांशु, निदेशक (प्रशासन एवं लेखा) ग्रामोदय सेवा संस्थान करगहर सिरिसियां के संयुक्त नेतृत्व में आगे भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। मौके पर राधेश्याम चौहान वार्ड सदस्य, सिरिसियां, गुलाम मुस्तफा, मनीष पटेल, विश्वजीत कुमार पांडेय, ओमकार पाण्डेय,विजय पासवान, शिवशंकर गुप्ता,रवि कुमार, निखिल टुनटुन कुमार कुमार,बिनोद तिवारी के अलावे नेहरू युवा क्लब, चन्द्रभानपटी गोल्डन कुमार , आदर्श युवा क्लब,समहुता से संतोष कुमार, नवयुवक विकास संघ, शांति युवा क्लब कनक सेमरिया धनंजय पांडेय सहित अन्य युवा क्लबों द्वारा श्रमदान किया गया।

Related posts

जेईई और नीट परीक्षा के विरोध में एनएसयूआई ने शुरू की भूख हड़ताल, परीक्षाओं को टालने की मांग

ETV News 24

दलसिंहसराय मे स्वर्ण व्यवसाई से लूट मामले का उदभेदन,लुटे गए समान के साथ दो गिरफ्तार

ETV News 24

पटना जिला अंतर्गत नौबतपुर प्रखंड अंतर्गत खजुरी गांव बीते अगस्त माह के राशन नहीं मिलने पर जनता परेशान

ETV News 24

Leave a Comment