ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

अवैध तरीके से बिजली जलाने वाले तीन उपभोक्ता पर प्राथमिकी दर्ज

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। सूर्यपूरा प्रखंड अंतर्गत कनीय विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार प्रजापति के नेतृत्व में एक जांच दल का गठन कर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान के दौरान पाया गया कि गोशलडीह पंचायत के रतनपट्टी गांव के कुछ उपभोक्ताओं का विद्युत विपत्र का राशि बकाया रहने के कारण विभाग द्वारा उनका अस्थायी रूप से विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था। परंतु तीन उपभोक्ताओं के द्वारा बिना बकाया राशि एवं रिकनेक्शन शुल्क जमा किए हुए अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। जिसमे उपेंद्र कुमार गुप्ता पर 15717, श्याम बिहारी राम पर 12811 एवं धनजी राम पर 26970 रुपये राजस्व की क्षति पहुचाने के आरोप में जुर्माना लगाया गया है। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि जिन उपभोक्ताओं का कनेक्शन बिल बकाया रहने के कारण लाइन काटा गया है वो अपना बकाया राशि एवं रिकनेक्शन शुल्क जमा करने के पश्चात ही विद्युत ऊर्जा का उपयोग करें एवं अनावश्यक होने वाली परेशानियों से बचें। जो उपभोक्ता मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे हैं, वह दुरुस्त कर लें तथा जो व्यक्ति बिजली का कनेक्शन नहीं लिए हैं वह कनेक्शन ले लें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी अभियुक्तों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत सूर्यपूरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।

Related posts

प्रखण्ड प्रमुख द्वारा उपसमिति का गठन नहीं करने एवं पंचायत समिति की बैठक नहीं होने का सौंपा शिकायत

ETV News 24

गोवर्धन पूजा संपन्न हुआ

ETV News 24

पुलिस के राजनीतिकरण से दो पहिए कि सरकार कटघरे में

ETV News 24

Leave a Comment