ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

बुनियादी साक्षरता परीक्षा में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/सूर्यपुरा/काराकाट/रोहतास। बिहार सरकार के द्वारा संचालित महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना अंतर्गत 24 सितम्बर को बुनियादी साक्षरता परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। इस दौरान सूर्यपुरा प्रखंड में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमे दोनो केंद्रों की मिलाकर 40 प्रतिभागियों का लक्ष्य था जिसमे 38 महिलाओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा दिया। इस दौरान महिलाओं में काफी उत्सुकता देखने को मिला।
वही बिक्रमगंज प्रखंड में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाया गया था। सभी केंद्रों को मिलाकर कुल 1960 प्रतिभागियों के लक्ष्य था, जिसमे से 1330 महिलाओं ने बुनियादी साक्षरता परीक्षा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सूर्यपुरा प्रखंड की केआरपी प्रतिमा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना का उद्देश्य मुख्य रूप से नवसाक्षर महिलाओ को साक्षर करना है। इस योजना में 15 वर्ष से 45 वर्ष की नवसाक्षर महिलाओ को साक्षर बनाने का कार्य किया जाता है। इस दौरान केआरपी प्रतिमा कुमारी ने परीक्षा केंद्रों का सख्ती से निरीक्षण करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा को सम्पन्न कराया। वही बिक्रमगंज प्रखंड में केआरपी सुमित्रा कुमारी और प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सचितानंद साह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर बुनियादी साक्षरता परीक्षा को संपन्न कराया। काराकाट प्रखंड के मध्य विद्यालय चिकसील में बुनियादी साक्षरता परीक्षा आयोजित की गई । जिसमें चिक्सील पंचायत के महादलित, दलित , अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग की महिला बढ़चढ़ कर परीक्षा में भाग लिया । जिसमें एचएम मुनीर आलम , शिक्षक मनोज राम , लालजी चौधरी मुख्य रूप से भाग लिए तो वहीं परीक्षार्थीयों में इंदु देवी, ललिता देवी,तारा देवी,अनीशा देवी, पूजा देवी,राधिका देवी सहित सैकड़ो महिलाओं ने भाग लिया ।

Related posts

माक्स नहीं लगाने पर मसौढ़ी में 70 लोगों पर किया जुर्माना

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ गांव में बीती रात केस नहीं उठाने पर महिला के घर में घुसकर मारपीट एवं गाली-गलौच करके अर्धनग्न करने का मामला सामने आया है

ETV News 24

प्रेम – प्रसंग में युवक की आत्महत्या की आसंका

ETV News 24

Leave a Comment