ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बारिश से अंतरजिला एवं अंतर प्रखण्ड क्षेत्र की सड़कों पर झील सा नजारा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कई दिनों से लगातार जारी बारिश की वजह से प्रखंड एवं आसपास के हिस्सों में जनजीवन पूर्णतः प्रभावित है। गांव-टोले-कस्बों से निकलना मुश्किल है। मुख्य सड़कों पर भी जगह-जगह जल जमाव है। सरपट दौड़ने वाली गाड़ियां जगह-जगह फंस रही है। दूर दराजों से आने-जाने वाले नाते रिश्तेदार भी अपने रिश्तेदारों के फंसे हैं। लोगों का दैनिक कामों पर निकलना मुश्किल है। सामान्य दिनचर्या बाधित है। विद्युत आपूर्ति प्रभावित है। मौसम प्रतिकूल होने एवं हवा बढ़ने से ठंड का एहसास होने लगा है।पीएचसी में डॉ. नौशाद ने बताया कि बरसात जनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। बच्चे एवं बुजुर्गों में उच्च रक्तचाप का प्रकोप एवं बरसात जनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। जगह-जगह जर्जर सड़कों पर जल जमाव की वजह से यातायात प्रभावित है।


लगातार बारिश की वजह से बन्दरा एवं मुरौल प्रखंड मुख्यालय समेत प्रखंड के विभिन्न सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों,गांव-कस्बा एवं टोलों में जाने वाले संपर्क सड़कों एवं मुख्य सड़कों पर जगह-जगह जल भराव की वजह से गाड़ियों का परिचालन खतरनाक बना हुआ है।पूसा-पिलखी पथ में बलुआ,रैनी मोड़ एवं जहांगीरपुर में तथा बन्दरा-पूसा पथ के सहुरी मिड्ल स्कूल गेट,मंदिर एवं मेला गाछी के निकट,सैदपुर हाट चौक एवं सैदपुर पुल चौक के पास जलजमाव से मुख्य पथ पर झील सा नजारा दिखा।सैदपुर में मुख्य सड़क के किनारों के घरों एवं दुकानों में जलजमाव का पानी प्रवेश कर जाने से जनजीवन अस्तव्यस्त है।राकेश सहनी,अमेल कुमार,सुरेंद्र सहनी, छोटू कुमार आदि ने बताया कि सड़क की ढलाई चौक तक पूरा नहीं करने से यह जलजमाव उतपन्न है।इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अभिकर्ता की भी मनमानी है।लिहाजा बरसात में लोग परेशान है।दुर्घटनाएं भी रोजाना हो रही है। शनिवार को सुबह से करीब 6 घण्टे तक विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश होती रही सैदपुर-रतवारा-पियर-पिलखी मुख्य पथ,बन्दरा-रतवारा, बन्दरा-जारंग फोरलेन पथ, केवट्सा-जांता-कांटा-हनुमान नगर पथ,सकरी-हत्था,सकरी-कनौजर पथों पर वाहनों का परिचालन खतरनाक बना रहा।

Related posts

9500 घुस लेते रंगे हाथ एस आई नारायण सिंह को समस्तीपुर sp ने किया गिरफ्तार

ETV News 24

बिक्रमगंज के वीरकुंवर सिंह महाविद्यालय में मनायी गयी सुभाषचंद्र बोस की जयंती

ETV News 24

आगामी परीक्षा को लेकर SDM,ने नियुक्त पदाधिकारियों के साथ की बैठक

ETV News 24

Leave a Comment