ETV News 24
बिहारसुपौल

आगामी परीक्षा को लेकर SDM,ने नियुक्त पदाधिकारियों के साथ की बैठक

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत SDM, कार्यालय की है।
SDM, एस जेड हसन,ने बताया की अगामी 1,फरवरी 2021,से होने वाली परीक्षा को लेकर बैठक की गई है।
परीक्षा केंद्र पर नियुक्त किए गए पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को दिशा निर्देश दिया गया है।
त्रिवेणीगंज में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
2021,छात्राएं परीक्षा में बैठेगी।
1,फरवरी से 13,फरवरी 2021,तक परीक्षा चलेगी।
सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे।
वीडियो ग्राफी भी की जाएगा।
पहली पाली की परीक्षा 9:30,बजे से शुरू की जाएगी।
दूसरी पाली की परीक्षा 1:45,बजे से शुरू की जाएगी।
वहीं SDM, ने बताया की परीक्षा के पहली पाली में छात्रओं को 9:20,बजे तक हीं केंद्रों पर लिए जाएंगे।
वहीं दूसरी पाली परीक्षा में 1:35,बजे तक हीं लिए जाएंगे।
परीक्षा केंद्र के 500,सौ गज परिधि में धारा 144,लगा रहेगा।
वहीं छात्राएं की जाँच के लिए महिला पदाधिकारियों की बहाली की गई है।
सभी छात्राएं को परीक्षा केंद्र के अंदर चप्पल पहन कर हीं जाना होगा।
जूता पहन के जाने पर प्रतिबंध लगा है।

Related posts

DR LKVD कॉलेज ताजपुर में मेरी माटी मेरा देश मुहिम के तहत कॉलेज परिसर में पौधारोपण का आयोजन किया गया

ETV News 24

नबाबगंज चकमेहसी निवासी जेपी सेनानी रामाशीष ठाकुर जी का देहावसान हो गया

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखंड के पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत क्षेत्र का भ्रमण किया गया

ETV News 24

Leave a Comment