ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के संयुक्त तत्वावधान में डॉ रेड्डी फाउंडेशन के मित्रा कार्यक्रम के तकनीकी सहयोगी कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के अंतर्गत संपूर्ण जिले में कृषि कार्यों में नई तकनीकी की जानकारी देकर वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में खेती-बाड़ी कराया जा रहा है

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के संयुक्त तत्वावधान में डॉ रेड्डी फाउंडेशन के मित्रा कार्यक्रम के तकनीकी सहयोगी कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के अंतर्गत संपूर्ण जिले में कृषि कार्यों में नई तकनीकी की जानकारी देकर वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में खेती-बाड़ी कराया जा रहा है। साथ ही किसानों को नगदी फसल के रूप में जोड़ने के लिए मशरूम उत्पादन से जोड़ने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है इसी को लेकर दिघरा पंचायत के मोहम्मदपुर बिरौली गढ़िया टोला के विद्यालय परिसर में दो दिवसीय मशरूम का प्रशिक्षण महिला कृषकों के बीच दिया गया प्रशिक्षक पप्पू कुमार ने बताया मशरूम उत्पादन स्वास्थ्य एवं आर्थिक लाभ दृष्टिकोण से काफी महिला कृषकों के बीच कारगर साबित हो रहा है कम लागत में मशरूम उत्पादन से जुड़कर महिला कृषक आत्मनिर्भर बनाकर अपने आप को स्वालंबी कहला रही है कृषि के सभी कार्यों के साथ कम समय में अच्छी आमदनी इसे प्राप्त कर रही है अब आने वाला मुख्य जो सीजन है सितंबर से लेकर मार्च तक ओयस्टर मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्पादन को करेंगे मौके पर सीएफ माला कुमारी, शोभा देवी, रंजना देवी, पूनम भारती, धनमा देवी, दिव्या भारती, किरण कुमारी, सरिता कुमारी, संजू देवी, नजराना खातून, इंदु देवी, ललिता देवी, अर्चना कुमारी, आदि उपस्थित थे।

Related posts

समस्तीपुर जिला के पूसा प्रखंड के चंदौली के वार्ड संख्या 01 में अधर में लटकी नल – जल योजना, शुद्ध पेय जल मिलना बना सपना

ETV News 24

20 वर्षों से अपना ठिकाना बदल-बदलकर छीपा फिर रहा 1 लाख का ईनामी कुख्यात अपराधी चढ़ा समस्तीपुर पुलिस के हत्थे

ETV News 24

मालबाबू सहनी के श्राद्धकर्म में शामिल हुए वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी, दी श्रद्धांजलि

ETV News 24

Leave a Comment