ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कक्षा 6 से 12 अन्य पिछड़ा वर्ग बालिकाओं की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 14 सितंबर से प्रतियोगिता की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे डीएम दिए आवश्यक निर्देश

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर : पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बिहार सरकार और जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में 14 से 16 सितंबर को +2 राजकीय कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय ध्रुवगामा कल्याणपुर परिसर में आयोजित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू होगा. इस प्रतियोगिता बिहार के विभिन्न अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या विद्यालयों से 238 खिलाड़ी भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स के 100 मीटर एवं 200 मीटर की दौड़, खो खो, कबड्डी, बैडमिंटन, रस्सी कूद, रस्साकसी, वॉलीबॉल, शतरंज, कैरम, चित्रकारी, निबंध लेखन, रंगोली, स्लोगन, क्विज, कला एवं शिल्प प्रतियोगिता कक्षा 6 से 12 वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच अंडर-14 एवं अंडर-19 आयु वर्ग में होंगे. उक्त जानकारी जिला कल्याण पदाधिकारी ने देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में मेजबान समस्तीपुर के अलावा, पटना, रोहतास, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मुंगेर, सारण, भागलपुर, पूर्णिया, सहित राज्य में संचालित 12 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय के खिलाड़ी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में अधिकतम 10 प्रतिभागी ही शिरकत करेंगे. इसके लिए विभाग द्वारा प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु जिला कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, जिला खेल पदाधिकारी द्वारा खेल वार तकनीकी पदाधिकारी एवं निर्णायक समिति का गठन किया गया है. जो खेलों का निर्विवाद व निष्पक्ष आयोजन करना सुनिश्चित करेंगे. प्रतियोगिता को लेकर रविवार को एडीएम अजय कुमार तिवारी, डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने प्रतियोगिता की चल रही तैयारी का जायजा लिया एवं स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौजूद तकनीकी पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने विशेष रूप से खिलाड़ियों को आने-जाने में कोई कठिनाई न हो, भोजन व आवासन एवं हर सुख सुविधा का ख्याल रखने का निर्देश सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को प्रतियोगिता के सफल बनाने में अपनी सहभागिता एवं सामंजन रखने को कहा. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार खेल प्रभारी शिक्षक बिट्टू सिंह कृष्ण गोपाल शर्मा आदि मौजूद थे।

Related posts

भाजपा नेता पहुचे गांव ,नाव से डुबे 7 में से 6 लोगो की शव से नामापुर गांव में में कोहराम मच गया चारो तरफ चीख पुकार

ETV News 24

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के निधन पर शोक सभा

ETV News 24

मर गई ममता: पैदा होते ही कलयुगी मां ने नवजात बेटी को कचरे के ढेर में फेंका, तड़पती रही मासूम

ETV News 24

Leave a Comment