ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मध्यान भोजन के गुणवत्ताहीन चावल को ले वीडियो वापरें राजकीय बुनियादी विद्यालय जर्नादनपुर में उप प्रमुख, अधिकारियों के साथ बनाए गए भोजन का स्वाद लिया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार उप प्रमुख दीपक कुमार पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार के साथ प्रखंड क्षेत्र के राजकीय बुनियादी विद्यालय जर्नादनपुर पहुंचे। सबसे पहले विद्यालय के भंडार रूम में चावल की गुणवत्ता देखते ही बिफर पड़े। आपूर्तिकर्ता द्वारा एक बोरे की जगह आधा बोरी चावल विद्यालय में निर्यात की जाती है जो गुणवत्ताहीन है। राष्ट्र के करण धार को गुणवत्ता हैं चावल बनाकर दी जाती है जो चिंता का विषय है। उन्होंने प्रखंड में मध्यान भोजन प्रभारी के ऊपर कार्रवाई करने को लेकर विभागीय उच्च अधिकारी से शिकायत करने की बात बताई है। बता दें कि इस संबंध में प्रखंड उप प्रमुख सहित कई अन्य लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत जताई थी इसी आलोक में पदाधिकारी की थी ,विद्यालय में पहुंची इतना ही नहीं पदाधिकारी की टीम ने बनाए गए मध्यान भोजन का स्वाद चखा। विद्यालय के छात्र छात्राओं में प्रखंड विकास पदाधिकारी की टीम के पहुंचने पर काफी हर्ष देखी गई उन सबों का कहना था कि अब हम लोगों को खराब खाना नहीं मिलेगा। आगे वीडियो ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में भी मध्यान भोजन की जांच औचक की जाएगी। इसको लेकर शिक्षकों में हरकंप देखा गया।

Related posts

अस्पताल चौक के दोनों ट्रांसफार्मर जलने से पेयजल के लिए हाहाकार

ETV News 24

गड्ढे से निकला एक युवक की लाश

ETV News 24

ऑक्सीजन मैन राजेश सुमन का 60 हजार किमी. का यात्रा पूर्ण होने पर भव्य हरित पदयात्रा

ETV News 24

Leave a Comment