ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विशेष न्यायाधीश उत्पाद प्रथम समस्तीपुर पवन कुमार झा ने सुनाई 5 साल की सजा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत विद्यापति नगर थाना कांड संख्या 54/23 के प्राथमिक कि अभियुक्त कमलेश राय को विशेष न्यायाधीश उत्पाद प्रथम ने सुनाई 5 साल की सजा और ₹100000 जुर्माना दिनांक 28 /4/23 को विद्यापति नगर थाना के विजय प्रसाद यादव कमलेश राय को मोटरसाइकिल के साथ डेढ़ सौ लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया तलाशी लेने पर अलग-अलग प्लास्टिक के पाउच में देसी शराब जप्त किया और प्राथमिक कि अभियुक्त कमलेश राय पिता राम राय ग्राम गनियारी देसरी थाना वैशाली को गिरफ्तार कर समस्तीपुर न्यायालय में प्रस्तुत कर मंडल कारा समस्तीपुर भेजा गया कैसे मे 4सरकारी गवाह ने अपना गवाही न्यायालय में दिया और उसी के आधार पर आज कमलेश राय को 5 साल की सजा और ₹100000 का अर्थ दंड लगाया गया अर्थ दंड की राशि जमा नहीं करने पर 6 महीना अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतने का आदेश न्यायालय द्वारा संचालित किया गया।

Related posts

स्वावलंबन से समाज में आर्थिक आजादी होगी कायम : बिट्टू मंडल

ETV News 24

समस्तीपुर प्रखंड के बैदौलिया ,बाजितपुर और हरपुरसिंघिया गांव में जन निर्माण केंद्र के पहल एवम जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से 6 माह से लेकर 5 वर्ष तक के 160 बच्चों को नियमित सुबह में दूध और बिस्कुट दिया जा रहा है

ETV News 24

अनाज देने का निर्णय सराहनीय कदम

ETV News 24

Leave a Comment