ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अदालत गोलीकांड की हो उच्च स्तरीय जांच, अपराधियों के फायरिंग पर पुलिस का जबाबी कारबाई क्यों नहीं- सुरेंद्र

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर मैं अपराधियों द्वारा पुलिस अभिरक्षा में कैदियों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी के बाबजूद मौके पर उपस्थित दर्जनों पुलिसकर्मी द्वारा फायरिंग नहीं करने की जांच करने की मांग भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया है। माले नेता ने शनिवार को अदालत परिसर में पुलिस अभिरक्षा में कैदियों को अपराधियों द्वारा गोली मारने की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सबसे सुरक्षित जगह अदालत परिसर में पुलिस अभिरक्षा में कैदियों पर गोलीबारी की गई, यह चिंता का विषय है। लेकिन मौके पर मौजूद दर्जनों पुलिसकर्मी द्वारा गोलीबारी का जबाब न देना अधिक चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि अपराधियों द्वारा कई राउंड फायरिंग की गई। दो कैदी को गोली भी लगा। बाबजूद पुलिस न तो गोली चलाई और न ही अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की। इसे लेकर तरह- तरह की चर्चा है। माले नेता ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कर सच्चाई जनता के सामने लाने की बात कही है।

Related posts

मसौढी में आर्यभट्ट चेतना मंच एवं नशा मुक्ति यूथ ब्रिगेड की ओर से कंबल का वितरण की गई

ETV News 24

युवती का हथियार लहराते विडिओ वायरल

ETV News 24

मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल भवन में ‘जीविका दीदी की रसोई’ का किया उद्घाटन, ‘मुक्ति- बिहार कारा उद्योग’ की प्रदर्शनी का किया अवलोकन

ETV News 24

Leave a Comment