ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

शहर में बेतरतीब फेंका जा रहा मेडिकल कचड़ा बन रहा कई बीमारियों का कारण- सुरेंद्र

*मेडिकेयर नियमित रूप से नर्सिंग होम से नहीं उठाता मेडिकल कचड़ा*

*अवैध नर्सिंग होम, जांचघर यत्रतत्र फेंक रहा मेडिकल कचड़ा*

*पशु- पक्षी, जान- माल के लिए जानलेवा है मेडिकल कचड़ा*

*शत प्रतिशत मेडिकल कचड़ा संग्रह हो अन्यथा आंदोलन*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:-शहर में बेतरतीब फेंका जा रहा मेडिकल कचड़ा मानव से लेकर पशु-पक्षी तक के लिए कई बीमारियों का कारण बन रहा है। बाबजूद स्वास्थ्य विभाग चीर निद्रा में सोई पड़ी है। अगर स्वास्थ्य विभाग शत प्रतिशत मेडिकल कचड़ा संग्रह नहीं कराती है तो भाकपा माले आंदोलन चलाने को बाध्य होगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए सोमवार को चर्चित आंदोलनकारी सह भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मोहनपुर रोड, अस्पताल रोड, पुरानी महिला कालेज रोड, काशीपुर समेत जिला मुख्यालय के अन्य जगहों पर स्थित नर्सिंग होम, अस्पताल, चिकित्सक के निजी क्लिनिक, जांचघर से बड़े पैमाने पर मेडिकल कचड़ा मसलन सिरिंज, सलाईन सेट, ओटी अवशेष, आपरेशन अवशेष, गंदे कपड़े, रक्तयुक्त रूई, सेनेटरी पैड, डेड भ्रूण आदि फेंक दिया जाता है। इसे इसे कुत्ते, बिल्ली, गाय, पक्षी आदि चाहे या फिर अनचाहे में खाकर गंभीर बीमारी का शिकार हो जाता है। यह पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मेडिकल कचड़ा संग्रह के लिए निजी कंपनी मेडिकेयर को ठेका दिया गया लेकिन मेडिकेयर की टीम पैसे उगाही पर अधिक और कचड़ा उठाव पर कम ध्यान देती है। यहाँ तक की मेडिकेयर की कचड़ा उठाव गाड़ी सभी नर्सिंग होम, अस्पताल, क्लिनिक, जांचघर आदि जगह पहुंचती भी नहीं है। अक्सर मेडिकेयर की गाड़ी को सप्ताह, 15 दिन में कचड़ा संग्रह करते देखा जाता है। माले जांच टीम को बारह पत्थर के दुकानदार मो० सगीर ने बताया कि मवेशी अस्पताल के दीवार पार स्थानीय नर्सिंग होम द्वारा कचड़ा फेंका जाना अक्सर दिखाई देता है। काशीपुर के दुकानदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मिश्रा कंप्लेक्स के पास सड़क के दक्षिणी किनारे मेडिकल कचड़ा का अंबार लगा रहता है। मनोज शर्मा ने बताया कि अस्पताल रोड, बालिका उच्च विधालय आदि जगहों पर बड़े पैमाने पर मेडिकल कचड़ा जमा रहता है।
जब जांच टीम ने मेडिकेयर से जुड़े व्यक्ति से पूछा तो उन्होंने बताया कि सभी नर्सिंग होम, अस्पताल, क्लिनीक, जांच घर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। वहीं लोग सड़क पर मेडिकल कचड़ा फेंकते हैं। इसी कुछ चिकित्सक ने बताया कि मेडिकेयर से जुड़े व्यक्ति आकर पैसा लेकर चले जाते हैं लेकिन रोज कचड़ा उठाने नहीं आता है फलतः कचड़ा बाहर फेंकवाना पड़ता है।
भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सिविल सर्जन से तत्काल शत प्रतिशत मेडिकल कचड़ा उठाने की व्यवस्था करने, कचड़ा उठाने में लापरवाही करने वाले मेडिकेयर पर कारबाई करने अन्यथा आंदोलन चलाने की बात कही है।

Related posts

मध्य विद्यालय मलवार ने मनाया फिट इंडिया स्पोर्ट्स सप्ताह शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिये जरूरी है योग एवं खेल कूद— मनोज कुमार

ETV News 24

भीषण रोड एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत, एक आदमी हॉस्पिटल में भर्ती

ETV News 24

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, समस्तीपुर के तत्वावधान में प्रखंड के कल्याणपुर चौक स्थित हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय स्वर्णिम भारत नव निर्माण आध्यात्मिक प्रदर्शनी एवं राजयोग मेडिटेशन शिविर का उद्घाटन जिला परिषद् अध्यक्षा खुशबू कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया

ETV News 24

Leave a Comment