ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

लगातार हादसे से भी नहीं संभल रहा है विधुत विभाग, होगा आंदोलन- सुरेंद्र

*लत्तीदार पौधे से धिरे हैं शहर से लेकर गाँव तक का ट्रांसफार्मर, सोई है विभाग*

*पौधे से घिरे होने के कारण हमेशा होता रहता है शार्ट सर्किट*

*वर्षात में ट्रांसफार्मर से निकलता रहता है धुंआ, अनहोनी को लेकर लोग डरे- सहमें रहते*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:-शहर से लेकर गांव तक का ट्रांसफार्मर लत्तीदार पौधे से घिरा हुआ है। इससे शार्ट सर्किट, फेज गलने, तार टूटने, लो वोल्टेज की समस्या की बाढ़ आ पड़ी है। बाबजूद इसके विधुत विभाग कान में तेल डालकर सोई पड़ी है। इसकी कुंभकर्णी निंद्रा तोड़ने को भाकपा माले आंदोलन की शुरुआत करेगी।
इस आशय की जानकारी देते हुए बिजली आंदोलन के नेता सह भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि समस्तीपुर शहर, इसके आसपास से लेकर गाँव तक में लगा ट्रांसफार्मर को लत्तीदार पौधे, पेड़ की टहनियां घेर रखा है। विधुत आपूर्ति चालू होने पर पौधे के सहारे करेंट जमीन तक प्रवाहित होती रहती है। इसमें हटने से पशु- पक्षी यहाँ तक जान- माल की हानि हो रही है। विधुत आपूर्ति में गड़बड़ी होते रहने की समस्या को अलग है। बाबजूद इसके विभाग पेड़- पौधे की कटाई- छटाई करने की जहमत नहीं उठाना चाहती। उन्होंने कहा कि इसे लेकर भाकपा माले आंदोलन का रूख अख्तियार करेगी।

Related posts

नीलम कुमारी बनी अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ महिला मोर्चा  की प्रदेश अध्यक्ष 

ETV News 24

अंकित हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा।हत्या नहीं अंकित ने खुद किया था आत्महत्या

ETV News 24

कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति किसानों से मिलकर समस्याओं को जाना

ETV News 24

Leave a Comment