ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

बिक्रमगंज बाजार में तिरंगे के रंगों से सजी दुकानें

रिपोर्ट:–धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। देश की आजादी के पर्व पर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत होने के लिए इस बार बिक्रमगंज अनुमंडल समेत सभी प्रखंडों के बाजारों में कुछ खास सामग्री आई है । 15 अगस्त आजादी की सालगिरह के जश्न को और जोर शोर से मनाने के लिए इस बार बिक्रमगंज बाजार में खास तिरंगा रंगों से रंगी सामग्री दुकानों पर सज गई है । आजादी के इस पर्व को लुभाने के लिए बाजार भी सज गया है, दुकानों पर तिरंगे झंडों के साथ-साथ दूसरी सामग्री भी ग्राहकों को लुभाने के लिए सजाई गई है । यहां हाथ से लेकर सर ढक्कने को मौजूद सामग्री तिरंगा के रंग से सजी हुई है । स्वतंत्रता दिवस की हर ओर धूम मची हुई है । चार दिन पूर्व से ही स्वतंत्रता दिवस को लेकर कॉलेज, स्कूलों, सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं में हर जगह तैयारियां चल रही है । स्थानीय बाजार तिरंगे के रंग में सज गए हैं । इस बार कुछ नई वस्तु भी आई हैं, जिनकी खूब खरीदारी हो रही है । देर शाम तक छात्र-छात्राएं और अन्य लोग खरीददारी में जुटे नजर आ रहे हैं । स्थानीय शहर के साथ-साथ अन्य प्रखंडों के बाजारों पर तिरंगे झंडे की दुकानें सज गई हैं । बाजार में छोटे-बड़े झंडे, तिरंगे स्टीकर, टोपियां, पटुका, टेबल लैग, पट्टियां और ब्रोच आदि की खरीददारी की जा रही है । आजादी का जश्न मनाने के लिए लोग सफेद कुर्ता, हरी जींस और केसरिया पटुका भी खरीद रहे हैं । शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में सोनू जेनरल स्टोर के दुकानदार मुन्ना कुमार ने बताया कि वैसे तो 15 अगस्त पर हर साल लोग तिरंगा झंडा व अन्य वस्तुएं खरीदते हैं, लेकिन इस बार युवाओं में जोश अधिक दिखाई दे रहा है । वे कलाई बैंड (रिस्ट बैंड), ब्रोच और वाहनों पर लगाने के लिए छोटे-छोटे तिरंगे झंडे की खरीदारी कर रहे हैं । जश्न का सामान आजादी के जश्न मनाने के लिए इस बार बाजार में खास सामग्री आई है । दुकानदार मुन्ना कुमार का कहना है कि कागज और कपड़े के झंडे भी यहां बिक्री को आए हैं । जिसकी कीमत दो रुपए से तीन सौ पचास रुपए तक हैं ।

Related posts

कालीपुजा एवं रामकथा को लेकरनिकाली गयी कलश यात्रा

ETV News 24

डीएम के निर्देश धान अधिप्राप्ति को सुगम पारदर्शी बनाने के लिए सभी गठित दल द्वारा जांच कराया गया

ETV News 24

कल्याणापुर प्रखंड फेयर प्राईस डिलर्स एसो 0 की एक अपात बैठक हुई जिसकी अध्यझता एसो 0 के प्रखंड अध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिह जी ने किया

ETV News 24

Leave a Comment