ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कालीपुजा एवं रामकथा को लेकरनिकाली गयी कलश यात्रा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के पूसा प्रल्हाणड में अध्यात्म जीवन की सर्वोपरी आवश्यकता है,क्यों कि यही हमारे वास्तविक स्वरूप से हमारा परिचय कराता है। वह स्वरूप जो जरा – मरण से रहित, शोक मुक्त, नित्य और अविनाशी मूलसत्ता हैं। जिसका ज्ञान होने पर  मनुष्य हर चिंता फिकर और मरण से मुक्त होकर चिर अविनाशी पद प्राप्त करता हैं।इसी भावना से प्रेरित होकर प्रखंड क्षेत्र के गंगापुर पुरानी काली स्थान समिति की ओर से काली पूजा एवं नौ (9) दिवसीय रामकथा का आयोजन दिनांक 12 /7/2022 से 20/7/2022 तक किया गया है। इसे लेकर सोमवार को 251 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा क्षेत्र के विरौली घाट बूढ़ी गंडक नदी से 3 किoमीo की दूरी तयकर पूजा स्थल पर पहुँचा। इस आयोजन को लेकर क्षेत्र के लोगों में भक्ति भावना उमड़ पड़ी है। क्षेत्र भक्ति रस में सरावोर हो पूजा की तैयारी में जुटा है। इस अवसर पर एक 9 दिवसीय मेला का भी आयोजन किया गया है। सभी 251 कुंवारी कन्याओं को भोजन भी कराया गया। मौके पर पूजा समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

तीन ऑटो चालकों से पुलिस ने वसूला जुर्माना

ETV News 24

माकपा के विधायक दल के नेता कॉ. अजय कुमार पर जानलेवा हमले की भाकपा माले ने किया घोर निंदा

ETV News 24

बाइक, ट्रैक्टर की टक्कर में 3 वर्षीय बालक की मौत

ETV News 24

Leave a Comment