ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

बैंड बाजा के साथ नगर के सभी देवालयों की हुई परिक्रमा

करहल मैनपुरी

करहल के क्षत्रिय स्वर्णकार धर्मशाला में पूजा अर्चना के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ श्रद्धालुओं ने बैंड बाजों के बीच 151 कलश को सुसज्जित कर कलश यात्रा निकाली एवं नगर के तमाम मंदिरों की परिक्रमा कर देवगणों को श्रीमद् भागवत कथा में आमंत्रित किया गया

श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी अखिलेश वर्मा उर्फ राजू सराफ एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संगीता वर्मा ने नवग्रह पूजन कर श्री कलश स्थापित किया

भगबताचार्य देवी संध्या जी ने मन्त्रोंचारण के बीच विभिन्न कुंभ तीर्थ स्थान से लाये गये गंगाजल द्वारा सभी 151 कलशो को गंगाजल से परिपूर्ण किया गया

जय जयकारों के साथ नगर के क्षत्रिय स्वर्णकार धर्मशाला से बैंड बाजों के बीच धूमधाम के साथ नगर में कलश यात्रा निकाली गई शीतला देवी मंदिर वन खंडेश्वर धाम बालाजी मंदिर मुड़िया मंदिर मोहल्ला काजी शिव मंदिर आदि देवालयो की सभी श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की पूजा-अर्चना कर देवगणों को श्रीमद् भागवत कथा में आमंत्रित किया
इस दौरान मनमोहक कलश नगर में लोगों का आकर्षण का केंद्र बने भक्ति गीतों पर श्रद्धालु जमकर थिरके
देवालयों की परिक्रमा करने के बाद सभी कलश कथा पंडाल में पूरव पश्चिम उत्तर दक्षिण दिशाओं में स्थापित किए गए श्रावण के अधिकमास में विशेष पुण्य फल हासिल करने हेतु तमाम श्रद्धालुओ ने भागबत धर्म ग्रंथ सिर पर रख विशेष पूजा अर्चना की एवं कथा के सभी दिनों में कथा श्रवण करने का संकल्प लिया

आपको बताते चलें कि क्षत्रिय स्वर्णकार धर्मशाला में लाडली सरकार आश्रम से जुड़ी सुप्रसिद्ध भागवताचार्य देवी संध्या जी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है

आयोजन समिति के सुबोध कुमार सर्राफ पूर्व सभासद नंदकिशोर वर्मा सर्वेश कुमार कल्लू पूर्व सभासद दिलीप बर्मा प्रदीप कुमार लालू सर्राफ अरविंद वर्मा अशोक वर्मा महोबिया मनोज वर्मा विष्णु वर्मा अवध किशोर वर्मा विजय वर्मा अमरीश वर्मा राम किशोरी लाल वर्मा कल्लू दाल मशीन वाले विनोद वर्मा राजकुमार सोनी भिन्ड ब्रजकिशोर सोनी आनन्द वर्मा डाक्टर नरेश चंद्र वर्मा अनिल वर्मा बन्टी बासुदेव सिह यादव मुखिया जितेन्द यादव डिम्पल यतेन्द्र दुबे नरेन्द्र सिंह तोमर पूर्व सभासद सुमन वर्मा साधना सनी किरण यादव अलका सोलंकी कमला देवी नन्ही देवी ममता सैनी आदि तमाम श्रद्धालु कलश यात्रा में मौजूद थे

Related posts

दहेज की माँग पूरी न होने पर लालची भेड़ियो विवाहित के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जिन्दा जलाया वहीं इलाज के दौरान हुई मौत

ETV News 24

करहल क्षेत्र में गरजा योगी का बुलडोजर/ मुक्त कराई सरकारी जमीन

ETV News 24

आकाशीय बिजली का कहर, दो की मौके पर मौत

ETV News 24

Leave a Comment