ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

आकाशीय बिजली का कहर, दो की मौके पर मौत

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से

मैनपुरी

नगर के भरतवाल मोहल्ला में पीएम लाभार्थी के आवास की छत पर बनी बाउंड्री पर आकाशीय बिजली गिरने से बाउन्ड्री टूट गई, थाना क्षेत्र एलाऊ के ग्राम परिगवा में खेत की रखवाली करने गये 44 वर्षीय शिवराज सिंह पुत्र हरिकिशन पर आकाशीय बिजली कहर बनकर टूट पडी और मौके पर ही मौत हो गयी, सूचना पर एस डी एम,क्षेत्रीय पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम मरियार में स्कूल से घर आने के बाद 16 वर्षीय छात्रा आंगन में कपड़े सुखाने को डाल रही थी, तभी उस पर बिजली गिर गई। आनन फानन परिजन अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के गांव मरियार निवासी शिशुपाल सिंह की 16 वर्षीय पुत्री प्रतीक्षा कस्बा स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। बृहस्पतिवार की शाम वह स्कूल से घर लौट कर आई तो बारिश में भींग गई थी। कपड़े बदलने के बाद वह शाम करीब चार बजे वह गीले कपड़े सुखाने के लिए आंगन में लगे तार पर डाल रही थी। इस दौरान तेज धमाके के साथ अचानक उस पर बिजली गिर गई। बिजली गिरते ही प्रतीक्षा बेसुध होकर आंगन में गिर गई। छात्रा को बेसुध पड़ा देख परिजन सहम गए। आनन फानन परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, वहां परीक्षण करने के बाद चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। प्रतीक्षा की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं दूसरी ओर करहल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला खुशाल में भी आकाशीय बिजली ग्रामीण के मकान पर गिरी है जिससे मकान में दरारे नहीं हैं खिड़कियों के कांच टूटने से महिला मंजू देवी एवं उसका पति जख्मी हुआ है मौके पर पहुंचे लेखपाल ने तत्काल घायल दंपति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करहल में भर्ती कराया है

Related posts

पूर्व सांसद सहित नेताओं ने जताई शोक संवेदना

ETV News 24

बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य का नामांकन एक बजे

ETV News 24

सम्मानित किए गए ज़िला विद्यालय निरीक्षक/क्षत्रिय स्वर्णकार सेवा समिति कार्यालय पर हुआ आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment