ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पीएम मोदी ने मिथिलांचल को दी बड़ी सौगात, समस्तीपुर रेल मंडल के 12 स्टेशनों का होगा विकास, वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा किया गया शिलान्यास

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:– देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर सहित 12 स्टेशनों के कायाकल्प कार्य का राजधानी दिल्ली से ऑनलाइन शिलान्यास किया। इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा की देश नये संकल्प और ऊर्जा के साथ उन्नति कर रहा है। अब देश के स्टेशन विदेशी की तरह दिखेंगे। उन्होंने कहा की सिर्फ बड़े जगहों के स्टेशन नहीं छोटे शहरों के स्टेशन भी विश्वस्तरीय होंगे। आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के 508 स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है जिस पर 25 हजार करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके तहत बिहार के 49 स्टेशनों की श्रेणी समस्तीपुर रेल मंडल में कुल 12 स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने की योजना है। जो इनका नया लुक सामने आ गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मुख्य भवन को उस स्टेशन के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए भव्य आकार दिया जाएगा। मंडल के कुल 12 स्टेशनों के नाम एवं उन पर होने वाले कार्यों एवं स्वीकृत लागत का विवरण इस प्रकार है। समस्तीपुर स्टेशन के लिए 24.1 करोड़ रूपये, सहरसा स्टेशन के लिए 41. 0 करोड़ रूपये, जयनगर स्टेशन के लिए 17. 5 करोड़ रूपये, मधुबनी स्टेशन के लिए 20. 0 करोड़ रूपये, नरकटियागंज स्टेशन के लिए 29.3 करोड़ रूपये, सुगौली स्टेशन के लिए 23.3 करोड़ रूपये, सकरी स्टेशन के लिए 18.9 करोड़ रूपये, इसी तरह बनमंखी स्टेशन के लिए 21.5 करोड़ रूपये, सलौना स्टेशन के लिए 22. 3 करोड़ रूपये, सीतामढ़ी स्टेशन के लिए 242. 0 करोड़ रूपये, दरभंगा स्टेशन के लिए 340.0 करोड़ रूपये एवं बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के लिए 205.0 करोड़ रूपये की मंजूरी मिली है। समस्तीपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ गायिका रूपा चौधरी के राष्ट्रीय गीत ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनके जरा याद करो कुर्बानी से हुआ। इसी तरह रोहित कुमार ने राष्ट्रीय गीत हैं प्रीत जहां की रीत सद मैं गीत वहां का गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं। इसी तरह रविन्द्र कुमार ने राष्ट्रीय गीत कर चले हम फिदा जाने तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों गीत सुनकर दर्शको ने खूब आनंद लिया। शिलान्यास के अवसर पर सांसद प्रिंस राज, एमएलसी तरुण कुमार, उप महापौर राम बालक पासवान, डीडीसी अखिलेश कुमार, रेल मंडल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

भीषण ठंड से लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त, सात जगहों पर जले अलाव

ETV News 24

अब नेताजी एक्सप्रेस के नाम से चलेगी यह ट्रेन जारी हुआ निर्देश

ETV News 24

देसरी दुर्गा स्थान के बूढ़ी गंडक नदी बांध के समीप ढ़ाब में मिट्टी से चेहरा ढ़का अर्धनग्न अवस्था में मिला अज्ञात युवक की लाश, फैली सनसनी

ETV News 24

Leave a Comment