ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

अब नेताजी एक्सप्रेस के नाम से चलेगी यह ट्रेन जारी हुआ निर्देश

सासाराम संदीप भेंलारी

भारतीय रेलवे महान स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर अपने ही अंदाज में उन्‍हें श्रद्धांजलि दे रहा है. रेलवे ने ऐलान किया है कि ऐतिहासिक हावड़ा-कालका मेल का नाम बदल गया है. रेलवे ने अब इस ट्रेन का नाम नेताजी एक्सप्रेस कर दिया है. हावड़ा-कालका मेल अब नेताजी एक्सप्रेस बनकर चलेगी रेल मंत्रालय ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर इससे जुड़ा आदेश जारी किया हावड़ा कालका मेल भारतीय रेल की सबसे पुरानी ट्रेनों में से एक है 1 जनवरी 1806 छठ को कालका मेल पहली बार चली थी उस वक्त इस ट्रेन का नाम 63 ऑफ हावड़ा पेशावर एक्सप्रेस था 18 जनवरी 1941 को फिरंगी यों को चकमा देकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस इसी ट्रेन पर सवार होकर गोमो जंक्शन से निकले थे नेताजी के यादों से जुड़ी होने के कारण ही रेलवे ने कालका मेल का नामांतरण नेताजी एक्सप्रेस के रूप में किया है इससे पहले तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने 23 जनवरी 2009 को गोमो जंक्शन का नामांतरण नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो किया था हावड़ा कालका मेल अभी स्पेशल ट्रेन बंद कर चल रही है इस ट्रेन के नियमित बनकर चलने के साथ ही इसके नाम में बदलाव प्रभावी होगा आगामी 0 2311 ऑफ और 0 2312 डाउन नेताजी एक्सप्रेस बंद कर चलेगी यह ट्रेन बिहार के गया डेहरी ऑन सोन सासाराम तथा भभुआ रोड स्टेशन से गुजरती है

Related posts

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित आधार कार्ड सेंटर पर एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है

ETV News 24

शव को लेकर समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ को घंटो जमकर बवाल काटा

ETV News 24

आक्रोशित लोगों ने अंचलाधिकारी के गाड़ी में लगाई आग

ETV News 24

Leave a Comment