ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

भीषण ठंड से लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त, सात जगहों पर जले अलाव

समस्तीपुर

प्रियांशु के साथ रत्न शंकर भारद्वाज की रिपोर्ट

खबर समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर से आ रही हैं जहां प्रखंड में पिछले कई दिनों से जारी कराके की ठंड और कुहासे के साथ सूर्यदेव की रोशनी नहीं मिलने से प्रखंड क्षेत्र और आसपास के लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ठंड के डर से देर से उठना और सवेरे घरों में प्रवेश कर जाना आम हो गया है। खासकर बूढ़े और बच्चो की परेशानी बढ़ी है। जरूरी काम के अलावे लोग घर से नहीं निकल रहे है। पशुपालको को भी पशु चारा को लेकर भारी कठिनाई हो रही है। दिनभर लोग जान बचाने के लिए अलाव सेकने में लगे रहते है। सीओ अजय कुमार ने बताया की प्रखंड छेत्र के सात सार्वजनिक जगहों विद्यापतिधाम रेलवे स्टेंड, स्मारक चौक, बजरंगी चौक, राजा चौक, बाजिदपुर पुल चौक, कांचा और गढ़सीसई चौक पर भीषण ठंड को देखते हुए अलाव जलाया गया है। जरूरी के हिसाब से और जगहों पर भी अलाव लगाया जाएगा।

Related posts

समस्तीपुर : पीसी स्कूल पटसा में सफल छात्र-छात्राओं को जिला पार्षद सुजीत कुमार सिंह ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित

ETV News 24

सासाराम जिला मुख्यालय में पोषण परामर्श केंद्र का हुआ उद्घाटन 

ETV News 24

वारिसनगर के गोही नया टोला का सड़क जर्जर एवं जल जमाव से पैदल चलना हुआ दुश्वार

ETV News 24

Leave a Comment