ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

वारिसनगर के गोही नया टोला का सड़क जर्जर एवं जल जमाव से पैदल चलना हुआ दुश्वार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के वारिसनगर ब्लॉक से सटे गोही नया टोला के पास सड़क बिल्कुल जर्जर बना हुआ है, थोड़ी सी बारिश में पता ही नहीं चलता के सड़क किधर है। उक्त सड़क पर जल जमाव का समस्या कई वर्षो से हैं। ताज्जुब इस बात का है कि इस मार्ग से प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकरी, प्रखंड प्रमुख, थाना के पुलिस कर्मी का आना जाना लगा रहता है उसके बाद भी नया टोला के पास वाली सड़क बनवाने के लिए कोई अधिकारी पहल नहीं कर पा रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण मो0 शौकत एवं मो0 तमन्ने ने बताया कि इस जर्जर सड़क पर जल जमाव के कारण आये दिन राहगीर गिरकर घायल हो जाते हैं उसके बाद भी प्रखंड प्रशासन का नींद नहीं खुल रहा है, उन लोगों ने बताया कि वारिसनगर प्रखंड प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कोई बड़ी दुर्घटना के प्रतीक्षा में हैं तभी इन लोगों का आंख खुलेगा।

Related posts

आम के गुठली से प्राप्त पौधे को कर रहा है ट्रांसप्लांट : ट्रीबॉय कन्हैया

ETV News 24

रोहतास में बढा धान खरीद का लक्ष्य अब 3:30 लाख से विधान खरीदेगी सरकार

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के हसनपुर जदयू नेता के पुत्र बिहार मैट्रिक परीक्षा में 446 अंक प्राप्त कर प्रखंड सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया

ETV News 24

Leave a Comment