ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कोर्ट परिसर में स्टाम्प की किल्लत बताकर किया जा रहा मनमाना वसूली, जिलाधिकारी से मिलेगा माले प्रतिनिधिमण्डल- सुरेंद्र

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कोर्ट परिसर में स्टाम्प का किल्लत बताकर स्टाम्प वेंडरों द्वारा मनमाना वसूली किया जा रहा है। इसके खिलाफ भाकपा माले प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत दर्ज कराएंगे।
उक्त आशय की जानकारी बृहस्पतिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देते हुए भाकपा-माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि लोगों की शिकायत पर भाकपा-माले टीम कोर्ट परिसर पहुंचकर कई स्टाम्प वेंडरों के बगल में खड़े होकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने खुद 10 रूपये का नन ज्युडिशियल स्टाम्प कई वेंडरों के पास खोजने एवं नहीं मिलने पर 20 रुपये का स्टाम्प खरीदने की बात कहा। उन्होंने बताया कि बैंक से लोन लेने, जमीन मोरगेज करने, किरायानामा बनाने, जमीन रजिस्ट्री कराने आदि न्यायिक एवं गैर न्यायिक कार्यों में स्टाम्प की जरूरत होती है। लेकिन यहाँ स्टाम्प का किल्लत बताकर जरूरतमंदों से मनमाना वसूल किया जा रहा है। कोर्ट परिसर में अवैध वसूली अन्याय है और इसके खिलाफ भाकपा-माले संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेगी।

Related posts

बिथान पुलिस की सक्रियता से गाँव से शराब की खेप बरामद, एक कारोबारी गिरफ्तार

ETV News 24

जैविक खेती के लिए उत्पादक संगठन को 94 लाख प्रोत्साहन

ETV News 24

समस्तीपुर शहर के फ्लाई ओवरब्रिज पर गुजर रही बिजली व टेलीफोन केबुल में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई

ETV News 24

Leave a Comment