ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से 71 हजार व कम्पनी का टैब रुपए लूटे

करगहर रोहतास

मगंलवार को शस्त्र अपराधियो ने हथियार के बल पर 71 हज़ार रुपए व टैब व मोबाइल लूट कर फरार हो गए घटना थाना क्षेत्र के जलालपुर – समहुता पथ नहर पुल के समीप घटी
घटना के संबंध में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस लिमिटेड कोचस के कर्मी मुन्ना कुमार ने बताया कि करगहर थाना क्षेत्र के पिपरा, समहुता और रामपुर गांवों के ग्राहकों से 71 हजार रुपयों की वसूली कर बाइक से कार्यालय आ रहा था । इस बीच समहुता नहर पुल पर पीछे से तेज गति से आ रहे बाइक सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने हथियार के बल पर उन्हें रोक लिया । बैग में रखें 71 हजार रुपए नगद , कंपनी का टैब और निजी मोबाइल को लूट लिया । घटना को अंजाम देकर अपराधी नहर के रास्ते सासाराम की ओर तेज गति से भाग निकले । इस संबंध में कर्मी ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई गई है ।

थानाध्यक्ष सुंदेश्वर कुमार दास ने बताया कि कोचस में स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस लिमिटेड के कर्मी के साथ लूट की यह दूसरी घटना है । विगत वर्ष बभनी और करुप गांवों के बीच हुई लूट की घटना में अनुसंधान के दौरान यह पाया गया कि फाइनेंस कर्मियों की मिलीभगत से कंपनी की राशि गबन करने के लिए घटना को अंजाम दिया गया था । लूट का यह मामला संदिग्ध है । इस मामले में पुलिस फाइनेंस कंपनी के मैनेजर अजय कुमार से पुलिस पूछताछ कर रही है ।

Related posts

भूख-हड़ताल के पांचवें दिन अनशनकारियों की हालत बिगड़ी

ETV News 24

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मोहम्मद अनुल के पुत्र मोहम्मद सबीर को गिरफ्तार कर जेल भेजा

ETV News 24

छपरा सारण के सरपंच बिंदु देवी को पुलिस द्वारा अवैध तरीके से प्रताड़ित व अपमानित कर गिरफ्तार करने की घटना घोर निंदनीय, जल्द रिहा करने की किया मांग – किरण देव यादव

ETV News 24

Leave a Comment