ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

काराकाट प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत देवमार्कण्डेय निजधाम बाबा स्वयंभू के नंदी ने किया जल ग्रहण

भगवान नंदी को देखने के वास्ते देवस्थली बाबा स्वयंभू के निजधाम पहुंचे सैकड़ों शिव भक्त

निज ग्राम में बना चर्चा का विषय , बाबा भोलेनाथ के जयकारा से गूंज उठा शिवालय

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत देवमार्कण्डेय निजधाम बाबा स्वयंभू के परिसर में शरीर में रोंगटे खड़ा कर देने वाली एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है । आपको बताते चलें कि बाबा स्वयंभू की नगरी देवमार्कण्डेय महर्षि मार्कण्डेय की तपोस्थली भी है । इस तपोस्थली का एक अलग ही प्राचीन इतिहास रहा है । इस तपोस्थली के बारे में कहा जाता है कि बाबा स्वयंभू का शिवलिंग भोलेनाथ के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग देवमार्कण्डेय का भी नाम आता है । स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बाबा स्वयंभू की उत्पत्ति स्वयं अपने आप सैकड़ों वर्ष पूर्व हुआ था । साथ ही साथ बाबा की नगरी में महर्षि मार्कंडेय भी निज धाम पहुंच अपनी तपस्या पूरी की थी । बाबा स्वयंभू और महर्षि मार्कण्डेय के नाम पर ही उक्त गांव के पूर्वजों ने इस गांव का नामकरण देवमार्कण्डेय कर दिया । जो आज तक इसी नाम से विख्यात है । साथ ही साथ इस तपोभूमि पर इस जगत के कई देवी-देवताओं की भी उत्पत्ति स्वयं अपने आप में हुई हैं । जो एक आश्चर्यचकित कर देने वाला मामला है । हैरतअंगेज और शरीर के रोंगटे को खड़ा कर देने वाली एक मामला देखने और सुनने को मिला । जब उक्त गांव के ही शिवभक्त पूजन अर्चन करने को लेकर सुबह शिवभक्त दरबार पहुंच कर बाबा स्वयंभू की पूजा अर्चना की । तत्पश्चात भगवान नंदी के समक्ष जब कुछ शिवभक्त पूजन अर्चन कर ही रहे थे कि कुछ बच्चीयों ने अचानक खेल-खेल में पूजन के उपरांत भगवान नंदी के मुख के पास पात्र में जल भरकर स्पर्श कराई तो उस पात्र में भरा हुआ जल बिल्कुल सुख गया , जल से भरा हुआ पात्र खाली पड़ा मिला ।

इस घटना को देखकर पूजन के दौरान बच्चियों ने मंदिर परिसर में शोरगुल मचाना शुरू कर दी । मंदिर में पूजा कर रहे शिवभक्त और आसपास के लोग इस बात को सुन मंदिर परिसर पहुंच अपने से जल पिलाने का प्रयास किया , मगर ऐसा मामला देखने को नही मिला । मंदिर में पूजा करने पहुंचे कुछ लोगों के साथ- साथ उसी गांव के रहने वाले मूल निवासी सुशील कुमार मिश्रा ने भी शक को दूर करने के लिए भगवान नंदी को जल पिलाया , तो नंदी के द्वारा जल को ग्रहण कर लिया गया , जिसको लेकर परिसर में बाबा भोलेनाथ की जयकारा से पूरा शिवालय गूंज उठा । जिसका वीडियो उक्त गांव के ही व्हाट्सएप ग्रुप में डाला गया । जिसकी खबर मीडिया तक पहुंच गई । हालांकि इस खबर को अखबार पुष्टि नही करता है , मगर इसकी सच्चाई जानने के लिए अनुमंडल से कुछ मीडिया कर्मी उक्त गांव के शिव मंदिर पहुंच मामले की तह तक जाने के लिए जांच पड़ताल करने में जुट गए । जैसे ही मीडिया की टीम देवस्थली पहुंची ,तो सैकड़ों की तादात में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई , साथ ही पुरुषों की अपेक्षा महिला भी पीछे नही रही । मीडिया की टीम के समक्ष लोगों ने भगवान नंदी को जल पिलाया , लेकिन उनके द्वारा जल ग्रहण नही किया गया । लेकिन कुछ ही देर बाद कुछ लोगों ने भी इस मामले की सच्चाई को जानने के लिए जल पिलाने की कोशिश की , तो उनके द्वारा जल ग्रहण कर लिया गया । साथ ही साथ पुनः दुबारा भी मीडिया के समक्ष सुशील कुमार मिश्रा ने जल पिलाया तो उनके द्वारा जल को ग्रहण कर लिया गया । आपको बताते चले कि इस मामले को देख सच्चाई की तह तक जानने के लिए पैनी नजर से कुछ मीडिया कर्मी लोग भी भगवान नंदी को स्वयं जल पिलाया , तो जल को उनके द्वारा ग्रहण कर लिया गया । तत्पश्चात मंदिर परिसर में मामले की सच्चाई को देख बाबा भोलेनाथ की जयकारा पूरे मंदिर में गूंजने लगा । मौके पर उक्त मंदिर के पुजारी लल्लू बाबा , सुशील कुमार मिश्रा,आनंद कुमार सिन्हा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।

Related posts

करगहर में भारी मात्रा में शराब बरामद,एक गिरफ्तार ,ट्रक जप्त

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के उजियारपुर के भ्रष्ट मनरेगा पी.ओ. को बर्खास्त करो- भाकपा माले

ETV News 24

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत,पुलिस ने शव को कब्जे मे लिया

ETV News 24

Leave a Comment