ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

चकमेहसी मोहर्रम दौरान जख्मी में समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी नहीं कल्याणपुर शनिवार के दिन चकमेहसी में पुलिस पदाधिकारी सहित दो पुलिस बल को जुलूस के अखाड़ा करतब दिखाने वाले लोगों ने हमला बोला

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

चकमेहसी मोहर्रम दौरान जख्मी में समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी नहीं कल्याणपुर शनिवार के दिन चकमेहसी में पुलिस पदाधिकारी सहित दो पुलिस बल को जुलूस के अखाड़ा करतब दिखाने वाले लोगों ने हमला बोला। रविवार को उक्त घटना को लेकर थाने में किसी प्रकार की प्राथमिकी समाचार प्रेषण तक नहीं हो पाई। बता दें कि शुक्रवार के दिन चकमेहसी पुलिस ने करतब दिखाने के साथ डीजे बजा रहे थे जबकि शांति समिति की बैठक में पुलिस पदाधिकारियों ने सख्त निर्देश देते हुए ताजिया लाइसेंस धारकों को मना किया था। पुलिस की गश्ती गाड़ी में डीजे को देखा, जब पकड़ ले गई। आक्रोश में कर दिखाने वाले चकमेहसी बाजार में सड़क जाम कर दिया। अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद जाम समाप्त हुआ। उक्त घटना के कुनस को लेकर शनिवार की मोहर्रम तजिया मिलान में दर्जनों की संख्या में करतब दिखाने वालों ने पुलिस को देखते ही रोरे बाजी शुरू करते हुए हमला बोला जिसमें एएसआई राजीव कुमार सहित दो पुलिस बल, ग्रामीण समाज सेवी रामबाबू महतो डीवाईएफआई के जिला सचिव उमेश शर्मा आदि चोटिल हो गए। स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया। घटनास्थल पर देर शाम अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे भजन महान पुलिस बल के साथ काफी संख्या में पहुंचे मामला शांत हुआ दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार मौजूद थे।

Related posts

दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने तवातोड़ फायरिंग

ETV News 24

69 लाख में मिलेगा समस्तीपुर बस स्टैंड का ठेका

ETV News 24

समस्तीपुर में डेंगू से युवा व्यवसायी की हुई मौत

ETV News 24

Leave a Comment