ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

7 साल पूर्व बने पुल का अब तक नहीं बना पहुंच पथ, DM ने जायजा लेकर 31 दिसंबर 2023 तक हर हाल में बनाने का दिया निर्देश

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र के शिवाजीनगर में बागमती पर सात साल पूर्व बने पुल का पहुंच पथ जल्द बनेगा। डीएम योगेन्द्र सिंह ने गुरुवार को विभागीय अधिकारियों को हर हाल में 31 दिसम्बर 2023 तक पुल का पहुंच बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पहुंच पथ बनाने के लिए जमीन की समस्या है तो संबंधित भूमि मालिक से बात करें। जमीन का अधिग्रहण कर पहुंच पथ बनाये। ताकि लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके।विदित हो कि शिवाजीनगर में हांसोपुर बंधार सीमा पर बागमती पर सात साल पूर्व करीब 5 करोड़ 18 लाख की लागत से पुल बनायी गयी थी। यह पुल शिवाजीनगर और खानपुर प्रखंड को जोड़ने वाली है। लेकिन पुल बनने के बाद सात साल से पहुंच पथ के अभाव में इसका समुचित उपयोग नहीं हो रहा है। जिससे पुल बनने के बाद भी ग्रामीणों के लिए बेकार ही है। पुल का पहुंच पथ बन जाने से शिवाजीनगर व खानपुर के करीब दो दर्जन गांव के लोगों को आवागमन की सुविधा मिल जाएगी।

Related posts

शहीद भगत सिंह युवा क्लब गठन किया गया

ETV News 24

प्राइवेट शिक्षक एकदिवसीय सत्याग्रह पर रहेंगे

ETV News 24

धावां गांव के मूल निवासी की इलाज दौरान हुई मौत

ETV News 24

Leave a Comment