ETV News 24
दावथदेशबिहाररोहतास

प्राइवेट शिक्षक एकदिवसीय सत्याग्रह पर रहेंगे

चारोधाम मिश्रा
दावथ (रोहतास) प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेल फेयर एसोसिएशन के आवाहन पर दावथ प्रखंड के सभी निजी विद्यालय के शिक्षक 9 दिसम्बर को सासाराम में जिला समाहरणालय पर एकदिवसीय सत्याग्रह पर रहेंगे।इस बात की जानकारी निजी विद्यालय दावथ के प्रखंड अध्यक्ष कुमार विश्वजीत ने दी।आगे उन्होंने ने पत्रकारों से बात चीत करते हुए कहा की 10 मास से निजी विद्यालय व कोचिंग संस्थान के शिक्षक भूख मरी के कगार पर पहुँच चुके है।सरकार को निजी विद्यालय को चालू करने का विचार करना चाहिए।हम सभी सरकार के हर निर्देश का पालन करने के लिए तैयार है।बशर्ते सरकार गाड़लाइन जारी करे।सासाराम में रोहतास जिला के सभी निजी विद्यालय के शिक्षक एकदिवसीय सत्याग्रह पर 9 दिसम्बर को रहेंगे।जिनकी मांग निजी विद्यालय को स्पेशल पैकेज देने,आरटीई राशि का भुगतान, बिजली बिल,विभिन्न प्रकार के ट्रांसपोर्ट टैक्स,व ईएमआई पर ब्याज माफ करने व विद्यालय संचालन को लेकर देश के सभी जिला में जिला समाहरणालय पर एक दिवसीय सत्याग्रह करेंगे।

Related posts

बिहार के 10 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, बाबू राम बने मिथिला क्षेत्र के नये डीआईजी

ETV News 24

पांच अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया

ETV News 24

नमाज अदा करने जा रहे युवक को अपराधियों ने गोलियों से भूना, मौत

ETV News 24

Leave a Comment