ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

शराब के नशे में चूर ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर

मां व पुत्र बुरी तरह से जख्मी,इलाज के क्रम में मां की मौत ,पुत्र का इलाज जारी

पुलिस ने ट्रैक्टर को किया जब्त,मामले में चालक गिरफ्तार

आरा-सासाराम मुख्य पथ पर पानी टंकी के समीप की घटना

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास । आरा-सासाराम मुख्य पथ पर पानी टंकी के समीप शनिवार की देर संध्या लगभग 7 बजे के आसपास शराब के नशे में चूर ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार में सामने से आकर जोरदार टक्कर मार दी । तत्पश्चात बाइक पर सवार मां व पुत्र दोनों सड़क पर गिर पड़े । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर का रफ्तार इतना तेज था कि उसी क्रम में ट्रैक्टर का डल्ला पलटकर मां व पुत्र के उपर जा गिरा । जिससे दोनों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए । घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों ने आनन – फानन की स्थिति में दोनों जख्मी मां व पुत्र को शहर के निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया । जहां पर कुछ ही देर के बाद इलाज के क्रम में मां की मौत हो गई और पुत्र का इलाज अभी चल रहा है । साथ ही साथ आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर के साथ आरोपी को भी पकड़ लिया । लोगों का कहना है कि आरोपी उक्त घटना के दौरान नशे की हालत में था । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंच ट्रैक्टर के साथ आरोपी को अपनी कस्टडी में ले लिया । तत्पश्चात स्थानीय पुलिस निजी अस्पताल पहुंच दोनों जख्मी लोगों का जायजा लिया । जैसे ही स्थानीय पुलिस निजी अस्पताल जायजा लेने पहुंची तबतक महिला की मौत हो चुकी थी । स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में कर मृतिका के परिजनों के समक्ष कानूनी कार्रवाई करते हुए सदर अस्पताल सासाराम भेज पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौप दी है । थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतिका काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चिकसील के ग्राम कुरुर के रहने वाले मूलनिवासी रामराज ठाकुर की 55 वर्षीय पत्नी राधामुनी देवी व पुत्र आलोक कुमार जो वर्तमान में स्थानीय शहर बिक्रमगंज के गौतम नगर में अपना घर बनाकर रह रहे थे । उन्होंने कहा कि उनके परिजनों का कहना है कि मृतिका सूर्यपुरा अस्पताल में एएनएम के पद पर कार्यरत थी । थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतिका के जख्मी पुत्र का इलाज शहर के निजी अस्पताल में अभी चल रहा है । उक्त मामले में ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है । जो स्थानीय पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है । श्री कुमार ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी नटवार-धनगाई रोड निवासी अवधेश कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है । अभी तक मृतिका के परिजनों की ओर से कोई आवेदन नही प्राप्त हुआ है । आवेदन आने के बाद ही पता चलेगा कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी ट्रैक्टर मालिक है या फिर चालक । सूत्रों की माने तो यह घटना अस्पताल से ड्यूटी कर बिक्रमगंज घर वापस लौटने के क्रम में घटित होने की बात बताई जा रही है । मौत की घटना को सुन स्थानीय गांव कुरुर में मात्तमी सन्नाटा छा गया । घटना को सुन चिकसील पंचायत मुखिया सह मुखिया संघ जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने रोहतास जिला के वरीय अधिकारियों से मृतिका के परिवार को बीस लाख रुपये का मुआवजा एवं एक परिवार को नौकरी देने की मांग की है । साथ ही साथ घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की भी मांग की है । साथ ही मृतिका के परिवार के प्रति इस दुख की घड़ी में शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर दुख की घड़ी में साथ खड़ा रहने की बातें कही है ।

Related posts

महंगाई, कृषि कानून एवं निजीकरण के खिलाफ 27 सितंबर का भारत बंद अभूतपूर्व होगा- सुरेन्द्र

ETV News 24

किसानों के सवाल को लेकर भाकपा-माले के किसान संगठन 15 नवंबर को प्रखंड कृषि कार्यालय के समक्ष करेगी धरना-प्रदर्शन:- अमित कुमार

ETV News 24

संझौली में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

ETV News 24

Leave a Comment