ETV News 24
उत्तर प्रदेशदेवबन्द

किसान सेना संगठन ने भारी वर्षा से हुआ नुकसान को ले कर दिया उपजिलाधिकारी ज्ञापन

देवबंद साहरनपुर यूपी

रिपोर्ट/ मु० मुजक्किर अहमद

किसानों द्वारा दिया गया उप जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन देवबंद में आज किसान सेना( अराजनीतिक )द्वारा एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी को सौंपा गया जिसमें किसानों द्वारा मांग की गई कि वर्षा के कारण जिन की फसल बर्बाद हुई है उन्हें उसका उचित मुआवजा मिले और जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं या टूट गए हैं उन्हें नए मकान सरकार की ओर से मुहैया कराए जाएं किसान सेना के संगठन प्रभारी नवाब अली ने कहा कि वर्षा के कारण जो मकान गिर गए हैं उसमें कुछ लोगों की मृत्यु भी हुई है सरकार द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सभी पक्के मकान बना कर दिए जा रहे हैं परंतु कुछ अधिकारियों की लापरवाही के कारण लाभार्थियों को मकान नहीं मिले और वह मकान गिर गए अगर ईमानदारी के साथ सर्वे कराया जाएगा तो उन्हें पता लगेगा कि अभी कितने कच्चे मकान बकाया है घटना के पश्चात भी सरकार आर्थिक सहायता दे उसने सरकार से विनती करते हुए कहा की सर्वे के बाद जो लोग हताहत हुए हैं उन्हें आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए व कच्चे मकान पक्के कराए जाय इस मौके पर मो० नवाब अली जिलाध्यक्ष युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष अकील ब्लॉक अध्यक्ष देवबंद शिवम त्यागी नागल ब्लॉक फिरोज छपरा पुरकाजी ब्लॉक सचिव गुलशेर जिला उपाध्यक्ष युवा संगठन प्रभारी युवा जिला अध्यक्ष अर्जुन त्यागी किसान से के पदाधिकारि मोदूज रहे ।

Related posts

किसानो कि विभिन्न समस्याओ को लेकर पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा द्वारा रोड शो निकाला

ETV News 24

साल से मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने को लेकर लगातार सिवराजपुर ब्लाक का चक्कर लगा रही है महिला

ETV News 24

बीजेपी के राज्य मे बलात्कारियों का शरण स्थली बना उत्तर प्रदेश

ETV News 24

Leave a Comment