देवबंद साहरनपुर यू पी
रिपोर्ट/ मु० मुजक्किर अहमद
किसानो कि विभिन्न समस्याओ को लेकर पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा द्वारा रोड शो निकाला गया साथ ही एक ज्ञापन उपज़िलाधिकारी के माध्यम से महामहीम राज्यपाल को भेजा गया इस दौरान पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुफ्ति असद कासमी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि किसानो के ऊपर जो अत्याचार हो रहा है और तीन काले कानून जो लाए गए हैं किसान इन कानूनो से खुश नहीं है इसी कारण किसान दिल्ली के अंदर आंदोलन कर रहे है उन्होने बताया कि आज जो यह मार्च निकाला गया है इसका मकसद भी यही है ऐसे कानून बनाये गये है जिससे किसान खुश नहीं है वो सरकार से बराबर इन कानूनो को वापस लेने कि मांग कर रहे है।