ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

महंगी टमाटर की कहानी, उपजाने वाले किसानों की जुबानी

*महंगा टमाटर का फायदा किसान के बजाय व्यापारी को मिला- टमाटर उत्पादक किसान ब्रहमदेव प्रसाद सिंह*

*टमाटर महंगा होते ही कोल्ड स्टोरेज में रखे टमाटर को व्यापारियों ने बाजार में उतारकर खूब कमाया- टमाटर उत्पादक किसान प्रदीप*

*सब्जी मंडी के पास सब्जी रखने वाला कोल्ड स्टोरेज खुले तो किसानों को लाभ-सुरेंद्र*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के ताजपुर में टमाटर के महंगे होने की चर्चा सरेआम है। टमाटर उत्पादक किसानों के मालामाल होने की भी चर्चा हो रही है लेकिन परिणाम एकदम इसके उलट है। टमाटर महंगा होने का फायदा किसानों के बजाय इसे कोल्ड स्टोरेज में स्टाक करने वाले व्यवसाई ने खूब उठाया। टमाटर महंगा होने की खबर फैलते ही सस्ता टमाटर खरीदकर कोल्ड स्टोरेज में रखने वाले व्यवसायियों ने इसे बाजार में उतारकर मैदान मार लिया।
इस बावत मोतीपुर के टमाटर उत्पादक युवा किसान प्रदीप कुमार ने बताया कि जब उपभोक्ता बाजार में 150 रू० किलो टमाटर खरीद रहे थे, उस समय उन्होंने 4-5 दिन 70 रूपये किलो टमाटर मोतीपुर सब्जी मंडी में थोक दर में बेचा। उन्होंने बताया कि जब टमाटर निकलना शुरू हुआ, उस समय 12-15 रूपये बिक्री शुरू हुआ। फिर कभी 20-25 तो कभी 30-35 रूपये टमाटर बिके। मोतीपुर के ही टमाटर उत्पादक किसान पंकज कुमार बताते हैं कि सस्ते दर पर टमाटर खरीदकर कोल्ड स्टोरेज में रखने वाले व्यापारी बाजार में टमाटर उतार कर किसानों के कमाई पर पानी फेर दिया। टमाटर उत्पादक प्रगतिशील किसान ब्रहमदेव प्रसाद सिंह बताते हैं कि जमीन किसान का, मेहनत किसान का, पूंजी किसान का और फायदा कोल्ड स्टोरेज में टमाटर स्टाक करने वाले किसान का। लालबहादुर सिंह बताते हैं कि पूरे परिवार मिलकर रात- दिन मेहनत करने के बाद औसत 25-30 रूपये किलो टमाटर पड़ा जबकि व्यापारी सिर्फ पूंजी लगाकर किसानों के चौगुना आमदनी कर लिया। ऐसे में कैसे होगा जय किसान। भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने तमाम सब्जी मंडी के पास सब्जी रखने वाले कोल्ड स्टोरेज बनाने, किसानों को नि: शुल्क बिजली, पानी खाद, बीज, कृषि यंत्र देकर किसानों को सहायता प्रदान करने की सरकार से मांग की है।

Related posts

महत्वपूर्ण विभागों के पदाधिकारियों के साथ रोहतास डीएम ने की बैठक

ETV News 24

विद्युत की खेल मिचौनी से ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान

ETV News 24

शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति की तस्वीर शिक्षक को भेट की

ETV News 24

Leave a Comment