ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

सासाराम में पर्यटन विभाग के सचिव एवं डीएम ने पर्यटक स्थल का किया निरीक्षण

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। पर्यटन विभाग, बिहार सरकार के सचिव सह बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक अभय कुमार सिंह द्वारा अपने विभागीय अधिकारी एवं जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार के साथ रोहतास जिले के कई स्थलों का जायजा लिया गया। इस दौरान वे सबसे पहले मोकर-बेदा बाईपास रिंगरोड का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कार्य के प्रगति पर नाराजगी जताई और निर्माण कार्य के तेजी लाने को कहा। इसके बाद वे शेरगढ़ किला पहुंचे, जहां उन्होंने बिहार सरकार के जमीन पर रॉक क्लाइमिंग कैंटीन व गेट बनाने समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर संबंधित पदाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए। इसके बाद वे दुर्गावती डैम पहुंचे, जहां निरीक्षण के बाद पर्यटन विभाग द्वारा कैंपिंग व चार सीटर बोट की सुविधा देने का निर्देश दिया गया। इसके बाद सीता कुंड, मांझर कुंड व धुआं कुंड के निरीक्षण के बाद वहां जिप लाइन स्पेलिंग, झूला ब्रिज, कैंटीन, चेंजिंग रूम, बाथरूम पर्यटन विभाग द्वारा बनाने को कहा। इसके बाद रोहतासगढ़ रोपवे निर्माण स्थल पर पहुंचे, जहां रोपवे निर्माण की शिथिलता पर नाराजगी जताई और विभाग के जीएम को निर्माण कंपनी पर शोकॉज करने का निर्देश दिया गया। पंडुका पुल निर्माण स्थल पर निरीक्षण के दौरान कार्य में तेजी लाने को कहा गया। इसके बाद मां तुतला भवानी ईको पर्यटन स्थल का जायजा लिया गया एवं मंदिर में पूजा-अर्चना किया गया। यहां एक और झूला ब्रिज, शेड का निर्माण, महिला पुरुष अलग-अलग चेजिंग रूम, बाथरूम व ड्रिकिंग वाटर मशीन लगाया जाएगा। इसके अलावा यहां पर्यटन विभाग द्वारा अन्य कई सुविधाएं पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान एमडी बीएसटीडीसी श्री नंद किशोर, जीएम बीएसटीडीसी अभिजीत कुमार, डीडीसी रोहतास शेखर आनंद, वन प्रमंडल पदाधिकारी रोहतास मनीष कुमार वर्मा रोहतास मौजूद रहे।

Related posts

डेहरी स्टेशन पर अवसंरचना के कार्य युद्धस्तर शुरू 

ETV News 24

उजियारपुर:-15 फरवरी 2023 को भाजपा भगाओ-देश बचाओ महारैली में भाग लेने का आह्वान -भाकपा माले

ETV News 24

कल्याणपुर महागठबंधन के द्वारा भाजपा सरकार के नौ साल के भ्रष्टाचार,लोट एवं अत्याचार के खिलाफ प्रखण्ड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया

ETV News 24

Leave a Comment