ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

सेनेटरी पैड वितरण कर चलाया गया अभियान, महामारी से बचाव के बताए गए तरीके

करगहर रोहतास

बालिका उच्च विद्यालय में बुधवार मुख्यमंत्री उघमी योजना के तहत युवराज मेडिको प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक अनामिका सिंह ने सेनेटरी पैड वितरण कर छात्राओ को जागरूक किया गया स्कूल की अध्यापिकाओं और छात्राओं ने युवराज मेडिको प्राइवेट लिमिटेड मुहिम से प्रेरित होकर महामारी से होने वाली बीमारियों से बचाव और सेनेटरी पेडस के इस्तेमाल के तरीके पर चार्ट्स बनाकर छात्राओं ने अपना सहयोग दिया।युवराज मेडिको प्राइवेट लिमिटेड ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि हर महीने महिलाओं को होने वाली समस्याओं से रुढ़िवादी सोच के चलते बात करने से बचा जाता हैं। उन्होंने छात्राओं को इन समस्याओं का समाधान बताते हुए कहा कि माहवारी के दौरान खान पान का विशेष ध्यान रखे। इसी के साथ साथ हमे शारारिक ओर मानसिक तौर से सशक्त बनना होगा। रूढ़िवादी कुरीतियों से बाहर आकर ही हम कुछ कर सकते है उन्होनें बताया कि सेनेटरी पैड का वितरण अभियान जिले के सभी स्कूल कालेज में किया जाएगा मौके फील्ड मैनेजर रवि प्रकाश दीपमाला कुमारी नुसरत जहा गुड्डी कुमारी सहित कई छात्राओं को जागरूक किया

Related posts

कड़कड़ाती धूप से वृद्ध की मौत

ETV News 24

50 बीघे गेहूं की फसलें जलकर राख

ETV News 24

रविवार को अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने होली समारोह को लेकर एक बैठक की गई

ETV News 24

Leave a Comment