ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

50 बीघे गेहूं की फसलें जलकर राख

करगहर रोहतास

गुरुवार को रुपैठा सहुआर गांवों के बधार में हार्वेस्टिंग के बाद बिखरे अवशेषों में आग लगाने से दो दर्जन से अधिक किसानों के 50 बीघे गेहूं की खड़ी फसलें जलकर राख हो गई किसानों ने बताया कि रुपैठा सहुआर गांवों के बधार में गेहूं की हार्वेस्टिंग समाप्त हो गई थी । खेतों में पड़े डंठलों के अवशेषों को रीपर मशीन से भूसा बनाने से रोकने के लिए कुछ शरारती तत्वों द्वारा उसमें आग लगा दी गई । तेज पछुआ हवा के कारण आग तेजी से पूरब दिशा की ओर बढ़ने लगी और देखते ही देखते सहुआर गांव के बधार में खड़ी गेहूं की फसलें धू-धू कर जलने लगी । किसानों ने स्थानीय प्रशासन को सूचित कर दमकल भेजने की मांग की । दमकल पहुंचने में विलंब होने के कारण 50 बीघा गेहूं की फसलें जलकर राख हो गई ।

उन्होंने बताया कि इस आगलगी की घटना में सहुआर और रुपैठा गांवों के युगल पांडेय , सुरेंद्र साह , लक्ष्मण साह , इसराइल अंसारी, श्री राम राम , बाला पासवान , सरोज गौतम, अरुण सिंह, क रामसूरत चौधरी , मनोज राम ,विनीत राम, अजय राम, फतिगन राम, कैलाश राम सहित दो दर्जन किसानों के 50 बीघे गेहूं की खड़ी फसलें जल कर राख हो गई। जिसकी कीमत 18 लाख रुपए आंकी गई है

Related posts

सफाई कर्मी को पीटकर किया जख्मी, प्राथमिकी दर्ज

ETV News 24

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रक्षिक्षण कार्यकम

ETV News 24

बिजली बिल जमा नही करने वाले 28 गांवों की बत्ती होगी गुल

ETV News 24

Leave a Comment