ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

बिजली बिल जमा नही करने वाले 28 गांवों की बत्ती होगी गुल

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

बिक्रमगंज/रोहतास। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बिक्रमगंज अंतर्गत बकायेदार उपभोक्तओं द्वारा बिजली बिल जमा नहीं करने के खिलाफ विभाग ने अभियान शुरू किया है। इस अभियान में अवर प्रमण्डल बिक्रमगंज अंतर्गत विभिन्न 28 गांवों का बिजली जल्द ही गुल होने वाली है। विद्युत विभाग ने इसकी सूची भी तैयार कर ली है तथा बिजली बिल जमा नही करने वालो पर शिकंजा कसने के मन बना चुकी है। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज रविशंकर कुमार के द्वारा बताया गया कि लंबे समय तक बिजली बिल जमा नहीं करने की स्थिति में पूरे गांव की बिजली काटनी शुरू हो गयी है। हर माह लगातार बकाया राजस्व की राशि बढ़ने से कंपनी के ऊपर अतिरिक्त दबाव बढ़ने लगा है, जिससे निबटने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा उपभोक्ताओं के परिसर में जाकर वसूली करने का निर्णय लिया गया है। कई गांव का जंफर पूर्व में खोली गयी है। 20 प्रतिशत से कम बिजली बिल जमा करने वाले गांव की बिजली पहले काटी जायेगीं।

*बिक्रमगंज प्रखंड अंतर्गत 20 प्रतिशत से कम भुगतान करने वाले गांव की सूची*

*ग्राम बकाया राशि*
नोनहर 7616237
अमापोखर 2978185
मानपुर 2725972
खिरोधरपुर 1721450
खैरा 1966562
बरुणा 2170868
मोहनी 1531925
खेलरिया 2924187
सलेमपुर 1141999
इंद्राथ 1089471
टेकनपुरा 1681596
लडूई 1354337
जलहा 1316630
खंडूआ 704327
घुसियाखुर्द 774385
मानपुर 213498

*दावथ प्रखंड अंतर्गत 20 प्रतिशत से कम भुगतान करने वाले गांव की सूची*

*ग्राम बकाया राशि*
जगोधरा 2886066
बभनी 1866822
नकटौली 2885922
बोधारी 3523573
सहादत डिहरा 3978993
डेढ़गाँव 2411233
खैरही 1747736
सेमरी 1128122
पडरिया 1176688
परमानपुर 449858
राजौंधा 96181
बभनौल 405555

विद्युत कार्यपालक अभियंता, प्रेम कुमार प्रवीण ने बताया कि एक जून को ऊर्जा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक में साउथ बिहार के प्रबंध निदेशक महोदय ने बकाया रखने वाले बिजली उपभोक्ताओं से बिल वसूलने में सख्ती बरतने का निर्देश दिए हैं। जिन जिन गांव से बिजली बिल नही जमा किया जाता है उन गांवों की बिजली काटे जाने का निर्देश प्राप्त है। निर्देश प्राप्ति के तत्काल बाद ऐसे गांवों की सूची तैयार कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है, जो गांवों रेवेन्यू देने में पिछड़े हुए हैं। कनीय विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज अमित कुमार एवं कनीय विद्युत अभियंता दावथ कौशलेंद्र कुमार केद्वारा बताया गया कि बिजली बिल जमा करने हेतु बार बार आग्रह के बावजूद भी बिल भुगतान नही किया गया, जिसके कारण वरीय अधिकारियों के निदेश पर गांव का बिजली आपूर्ति करने वाले ट्रांसफार्मर का कनेक्शन काट देने का निर्णय लिया गया है।

Related posts

नि:शुल्क शिक्षा को समर्पित, एलिट ग्रुप का 18वां स्थापना दिवस मनाया गया

ETV News 24

दलसिंहसराय में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

ETV News 24

समस्तीपुर में ऑटो-ट्रैक्टर की टक्कर में एक की मौत, 8 घायल

ETV News 24

Leave a Comment