ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

आइसा का 13 सदस्यीय उमा पांडेय कॉलेज इकाई सम्मेलन सम्पन्न, प्रिया अध्यक्ष व अंजली सचिव चुनीं गई

*नियमित सत्र नियमित कक्षा, दुरुस्त करो बिहार की शिक्षा व्यवस्था :- आइसा*

*नई शिक्षा नीति 2020 छात्र-छात्राओं को शिक्षा के नाम पर स्किल शिक्षा सिखाकर सस्ता मजदूर बनाने का रास्ता:- सुनील कुमार*

*FYUP बिहार के हसीए वर्ग को उच्च शिक्षा से बेदखली का नीति है इसके खिलाफ 17 जुलाई को आइसा द्वारा होगा राजभवन मार्च:- रौशन कुमार*

*छात्रों के सवालों को लेकर छात्र संगठन आइसा हमेशा मुखर रहती है इसीलिए छात्र, शिक्षकों के बीच आइसा का हैं पहचान :- अंजली कुमारी*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

उमा पांडेय कॉलेज मे आइसा का तीसरा इकाई सम्मेलन कॉलेज के सेमिनार हॉल में रखा गया। जिसका अध्यक्षता आइसा पूर्व कॉलेज इकाई सचिव तुषार कुमार व संचालन हिंदी विभाग छात्र शिवम सरोज ने किया। बतौर मुख्य अतिथि आइसा जिला सचिव सुनील कुमार व पर्यवेक्षक आइसा जिला उपाध्यक्ष रौशन कुमार की उपस्थिति में 13 सदस्यीय आइसा का उमा पांडेय कॉलेज इकाई कमेटी गठित की गई। जिसके अध्यक्ष प्रिया कुमारी व सचिव अंजली कुमारी उपाध्यक्ष शिवम सरोज, कोमल कुमारी सह-सचिव नैना कुमारी, राजा कुमार एवं काजल कुमारी, प्रीति कुमारी, मीनू कुमारी, राहुल कुमार, उमा कुमारी, शांतनु कुमार, केशव कुमार सदस्य चुने गए।

वही मुख्य अतिथि आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने संबोधित करते हुए कहा की गरीब मध्यमवर्गीय छात्र विरोधी नई शिक्षा नीति 2020 छात्र-छात्राओं को स्किल शिक्षा सिखाकर सस्ता मजदूर बनाने का रास्ता है, इसके खिलाफ छात्रों–अभिभावकों के बीच आइसा के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाकर छात्र विरोधी नई शिक्षा नीति को वापस लेने तथा आगामी 27 जुलाई को आयोजित जिला सम्मेलन एवं 9- 10- 11 अगस्त को कोलकाता में राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने की अपील आइसा कार्यकताओं से किया।

बतौर पर्यवेक्षक आइसा जिला उपाध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा केंद्र सरकार के द्वारा FYUP ग्रेजुएशन प्रोग्राम लाकर समाज में हसिये वर्ग के परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा से बेदखली का नीति है, इसके खिलाफ 17 जुलाई को आइसा द्वारा राजभवन मार्च में शामिल होने की अपील की।

नवनिर्वाचित कॉलेज इकाई सचिव अंजली ने कहा आइसा छात्र-छात्राओं, शिक्षक- कर्मचारी के सवालों को मजबूती से उठाना और मुखर होकर आंदोलनरत रहता हैं।

नवनिर्वाचित कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रिया कुमारी व आइसा के पदधारकों ने सदस्यता अभियान चलाकर छात्रों को जोड़ने और संगठन मजबूत करने एवं छात्र-छात्राओं की समस्या को लेकर हमेशा तत्पर रहने का संकल्प लिया।

सम्मेलन में आइसा जिला सचिव सुनील कुमार, आइसा जिला उपाध्यक्ष रौशन कुमार, शिक्षक बृजेश कुमार, आइसा कार्यकारिणी प्रखंड सचिव तुषार कुमार, कॉलेज छात्रसंघ पूर्व महाविद्यालय प्रतिनिधि दीपू कुमार, आरवाईए नेता चंदन कुमार, नेहा कुमारी, काजल कुमारी, कोमल कुमारी, राहुल कुमार, नैना कुमारी, मीना कुमारी, उमा कुमारी, अभिषेक इत्यादि उपस्थित थे।

Related posts

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शिकायत

ETV News 24

डॉ रेड्डी फाउंडेशन मित्रा कार्यक्रम द्वारा धान की हार्वेस्ट हंगामा कार्यक्रम आयोजित किया गया

ETV News 24

बीआरसी पर धरना प्रदर्शन

ETV News 24

Leave a Comment