ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पूसा प्रखंड मुख्यालय के पंचायत समिति भवन पर खेग्रामस के झंडा बैनर तले अनिश्चितकालीन अनशन दूसरा दिन भी रहा जारी:- अमित कुमार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*अनिश्चितकालीन अनशन दूसरे दिन भी बीत जाने के बावजूद अनशनकारियों से सकारात्मक वार्ता नहीं करना प्रखंड प्रशासन का नाकामी:- उपेंद्र राय*

*खेग्रामस के बैनर तले प्रखंड मुख्यालय पर चल रहे अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे सुरेश कुमार का स्थिति हुआ नाजुक।:- रौशन*

आज दूसरा दिन भी पूसा प्रखंड मुख्यालय के पंचायत समिति भवन पर अखिल भारतीय खेत ग्रामीण एवं मजदूर सभा (खेग्रामस) के बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहा। अनशन पर बैठे खेग्रामस प्रखंड सचिव सुरेश कुमार, भाकपा-माले नेता जयकला देवी, आशा देवी के समर्थन में सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार व संचालन भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार यादव ने किया।

खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुमार राय, भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार, प्रखंड कमिटी सदस्य रविंद्र कुमार सिंह, भागनारायण राय, मो. याकूब, सिंधु देवी,अनीता देवी, मो.इस्तेखार, धर्मेंद्र कुमार, राज कुमार ने सभा को संबोधित किया।

प्रखंड के सभी पंचायतों में वंचित गरीब भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराकर आवास देने की गारंटी की जाए। एवं पूर्व में वासगीत पर्चा दिया गया है उसे सभी को अविलंब भूमि देकर बसाया जाए, प्रखंड के तमाम पंचायतों में मनरेगा एवं अन्य योजनाओं में हो रहे लूट-खसोट पर रोक लगाकर उच्च स्तरीय जांच कराने, सभी पंचायतों में नल-जल कार्य को सुदृढ़ करने तथा प्रखंड के विभिन्न ज्वलंत मुद्दे सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर आज दूसरा दिन भी अनिश्चितकालीन अनशन में खेग्रामस कार्यकर्ताओं ने पूसा प्रखंड प्रशासन के खिलाफ नारा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

सभा को संबोधित करते हुए खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेंद्र राय ने कहा कि जनता का जायज मांग पर प्रखंड प्रशासन पीछे हट रहे हैं इसे पता चलता है प्रखंड में किस तरह से कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। आगे उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरा नहीं होगा तब तक यह अनशन जारी रहेगा।

भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे हैं अनिश्चितकालीन अनशन दूसरे दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक प्रखंड प्रशासन ठोस रूप से वार्ता नहीं हुआ है आगे उन्होंने कहा कि जब तक जनता की सवाल को लेकर 15 सूत्री मांग पूरा नहीं होगा तब तक आंदोलन को और धारदार और तेज किया जाएगा।

भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार ने कहा कि अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे खेग्रामस प्रखंड सचिव सुरेश कुमार जी का स्थिति नाजुक होते जा रहा है लेकिन प्रखंड प्रशासन का अभी तक कोई पहल नहीं दिख रहा पूसा प्रखंड के तमाम पंचायतों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बिना कमीशन खोरी का एक भी काम नहीं होता है इसे जड़ से उखाड़ने के लिए इस आंदोलन को और तेज करना पड़ेगा और जब तक जिला से पदाधिकारी नहीं आएंगे तब तक मांगों पर वार्ता नहीं होगा।

अनशन के समर्थन में खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेंद्र राय, भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार, प्रखंड कमिटी सदस्य रविंद्र कुमार सिंह, भागनारायण राय, मो.याकुब, राजकुमार, धर्मेंद्र कुमार, मो.इस्तेखार, सुनीता देवी, सिंधु देवी, भगवती देवी, सिंघेश्वर महतो, गीता देवी, विभा देवी, कौशल्या देवी, अनीता देवी, मौली देवी, रेखा देवी, बबीता देवी, उर्मिला देवी, रिंकू देवी, चंद्रकला देवी, रतन देवी आदि उपस्थित थे।

Related posts

दलसिंघसराय Sdo से मिलकर शहर की समस्याओ से अवगत कराया और समाधान की मांग की गई

ETV News 24

माल ढुलाई में बढ़ोत्तरी के उद्देश्य से रेलवे ने की बिजनेस  डेवलपमेंट यूनिट का गठन 

ETV News 24

राजयोग की पढ़ाई पढ़कर हम बनते हैं देव समान: सोनिका बहन

ETV News 24

Leave a Comment