ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू

(पत्रकार रामकिशोर वर्मा की क़लम से)
करहल मैनपुरी

नगर के संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स करहल में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ

पूर्व विधायक अनिल यादव ने माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के पूजन-अर्चना के साथ शुरूआत करते कहा कि अगर अध्यापक संकल्पित होकर काम करे तो निश्चित ही रूप से बच्चे अच्छे हो जाते है बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अध्यापक की ट्रेनिंग बहुत ज़रूरी है उन्होंने विद्यालय के स्टाफ एवं बच्चों की तारीफ करते कहा कि अध्यापक दो दिन की कार्यशाला में पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण करे और कक्षा में लागू करे

पूर्व अध्यापक भारत सिंह यादव ने अनुभवो को साझा करते कहा कि एक बार उनकी क्लास में ऐसे बच्चे थे जिन्हें वर्णमाला नहीं आती थी अगर शिक्षक पूरे मन से कक्षा में पढ़ायेगा तो निश्चित ही कमजोर बच्चा भी सीखेगा और अध्यापक को मर्यादा में भी रहना चाहिये

विद्यालय के निदेशक डॉ जे पी यादव एवं प्रबंधक सरिता सिंह ने दोनों ही अतिथियों का माल्यार्पण एवं प्रतीकचिन्हा देकर सम्मानित किया।

आगे विद्यालय के निदेशक डॉ जे पी यादव ने बताया की बच्चों को अच्छे से पढ़ाने के लिए अध्यापकों का प्रशिक्षण बहुत ज़रूरी है उन्होंने बताया विद्यालय हर साल स्कूल के टीचर्स कि ट्रेनिंग के लिए वर्कशॉप का आयोजन करता है जिसेसे बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में कोई कमी ना आये उन्होंने बताया एक आदर्श शिक्षक को बुद्धिमान,समर्पित,उत्साही,मैत्रीपूर्ण,भावनात्मक,क्रियाशील,ख़ुशमिज़ाज,प्रतिभावान आदि जैसे गुण होने चाहिए।उन्होंने बताया कि आज के समय में शिक्षा का नवाचार होने के कारण बच्चों को गतिविधि आधारित शिक्षण दिया जाये जिस से बच्चों को टिकाऊ समझ विकसित होती है उन्होंने कहा अध्यापक को नित नयी जानकारी हासिल करना चाहिये। आगे उन्होंने बताया दोनों विद्यालय के 85 अध्यापक वर्कशॉप में शामिल हुए।कार्यशाला में सभी विषयों पर चर्चा हुई। जिसमें सभी अध्यापकों की भागीदारी रही।

Related posts

करहल पहुंची प्रतिभाशाली कु० राशि वर्मा का हुआं अभूतपूर्व स्वागत

ETV News 24

नगर के इटावा मैनपुरी बाईपास मार्ग पर स्थित सिरसागंज चौराहा की सड़क पर बहता नालियों का गंदा पानी जानलेवा बना है गन्दे पानी के कारण आए दिन दो पहिया वाहन एवं राहगीर फिसलकर चोटिल हो रहे हैं

ETV News 24

सफाई कर्मी का पेड़ से लटका मिला शव

ETV News 24

Leave a Comment