ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

करहल पहुंची प्रतिभाशाली कु० राशि वर्मा का हुआं अभूतपूर्व स्वागत

(पत्रकार रामकिशोर वर्मा की क़लम से)

करहल (मैनपुरी )

कहते हैं कि प्रतिभा किसी भी परिचय का मोहताज नहीं होती ऐसा का कारमाना कर दिखाया है जनपद मैनपुरी के मध्यवर्गीय परिवार में जन्मी छात्रा कुमारी राशि वर्मा ने , जिसने अपनी कडी मेहनत एव अटूट संकल्प के बल पर देश की प्रतिष्ठित नीट की परीक्षा मे 143 वाॅ स्थान हासिल कर घर परिवार समाज का नाम रोशन किया है

सफलता हासिल करने के बाद प्रतिभाशाली छात्रा कुमारी राशि वर्मा आज अपने घर कस्वा करहल पहुंची तो सबसे पहले उसने उच्च संस्कारो को देने बाले अपने घर की दहलीज पर सिर रख आभार जताया तो उस क्षण राशि वर्मा की आंखों में खुशी के आंसू छलछला आये , घर पहुंच परिबार सहित कुमारी राशि ने दीप प्रज्वलित कर भगबान की पूजा अर्चना की ,

प्रतिभाशाली राशी वर्मा के करहल आने की जानकारी हुई तो तमाम शुभ चिंतक इष्ट मित्र व क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के लोग उसके स्वागत मे घर पहुचे है किसी ने फ़ूल मालाए पहनाकर स्वागत किया तो किसी ने पटका शाल दुशाला पहनाकर उसे जीबन में सफलता के नये आयाम स्थापित करने का आशीर्वाद दिया है बिटिया रानी जिन्दाबाद – राशी विटिया जिन्दाबाद के नारो के बीच प्रतिभाशाली राशी का उत्साह देखते ही बन रहा था लाडली बेटी राशि के नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उसके माता-पिता बाबा दादी आदि परिवारी जनों का की खुशी का ठिकाना न था

क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के तमाम पदाधिकारियों में सुबोध कुमार वर्मा पूर्व सभासद नंदकिशोर वर्मा राजू सर्राफ सर्वेश वर्मा आदि ने भी लाडली बेटी को फूल मालाओं के साथ स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है बहराहल बेटी राशी की उपलब्धि पर घर में जश्न का माहौल नजर आया

आपको बताते चलें कि प्रतिभा वाली छात्रा कुमारी राशि वर्मा ने 720 अंक की नीट परीक्षा में 691 अंक हासिल कर ऑल इंडिया ओबीसी बैंक में वन 43 वां स्थान हासिल किया है इस बार नीट की परीक्षा में लगभग 22 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी बहराहल नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रतिभाशाली छात्रा कुमारी राशि वर्मा ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है स्वागत करने वालों में नगर के प्रमुख पूर्व नायब तहसीलदार गया प्रसाद वर्मा विनोद कुमार यादव राजू सर्राफ पत्रकार रामकिशोर वर्मा डाक्टर केवल सिह यादव राजेश चन्देल राकेश चन्देल दिलीप बर्मा आदि ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया है

Related posts

अधिवक्ता विवेक बने मजलूम पिता का सहारा दिलाया

ETV News 24

जिला प्रशासन की शिथिलता के कारण नहीं मिल पा रहा है गरीब पात्रों को योजनाओं का लाभ जैसे किसान सम्मान निधि एवं वृद्धावस्था पेंशन

ETV News 24

पूर्व मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता घूरा राम की दिल का दौरा पड़ने से मौत, कोरोना पॉजिटिव भी निकले

ETV News 24

Leave a Comment