ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय र मनाया गया योग दिवस

(पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से)

इटाबा

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नजदीकी आईटी आई चौराहा के तत्वावधान में आज नौवें अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ..

जिसमें सेवाकेन्द्र संचालिका बी के दीप्ति दीदी ने सभी भाई बहनों को योग के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि भागदौड़ भरी ज़िंदगी में जितना शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योगा की जरूरत है, उतना ही मन को स्वस्थ रखने के लिये राजयोग के अभ्यास की निरंतर जरूरत है.. हम सबको अपने दैनिक जीवन में नित्य प्रति खुशहाल जीवन जीने के लिए योग करने की जरूरत है..

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज्योत्सना बहन ने सभी भाई बहनों को शारीरिक योगा कराते हुए कहा कि हमें अपने संत ऋषियों की संस्कृति को संरंक्षित करने के लिए योगा और राजयोग दोनो के प्रति समाज को अधिक से अधिक जागरूक करने की जरूरत है.. किसी एक दिन नही बल्कि हर दिन योग को जीवन आत्मसात करने की जरूरत है…

कार्यक्रम को सफल बनाने में रूबी बहन, तारावती बहन, ऊषा , शकुंतला, फूलश्री , रजनीश भाई, कमलेश भाई इत्यादि भाई बहनों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया…

Related posts

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

ETV News 24

इटावा के पत्रकारों ने खोला सासन व प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

ETV News 24

कृषि कानून के विरोध में देवन्द में चक्का जाम

ETV News 24

Leave a Comment