ETV News 24
उत्तर प्रदेश

इटावा के पत्रकारों ने खोला सासन व प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

न्यूज उत्तर प्रदेश इटावा

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

कानपुर – मंडल ब्यूरो चीफ प्रवीन गौतम प्रज्ञा प्रसार राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्र के नेतृव में एक संगोष्ठी मीटिंग का आयोजन किया उन्होंने बताया कि इटावा जनपद में पुलिस प्रशासन बिना किसी कारण के मीडिया के सभी ग्रुपों से लेफ्ट हो रहे हैं । कई बार अनुरोध करने पर कोई विचार नहीं किया गया तथा कोई भी पत्रकार बंधु जब पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है । तो उसको फर्जी पत्रकार घोषित कर दिया जाता है। कुछ दलाल मीडिया उनकी टाँग खींचने में लग जाते है । और उसको फर्जी घोषित कर देते हैं । जबकि वो सही पाया जाता है। ऐसे पत्रकारों को संकेत देना चाहता हूँ पहले अपने अंदर झाँककर देखे फिर किसी और के बारे मैं लिखे कुछ पत्रकार लोग 100 तथा 50 रुपए की ठगी करते नजर आए ऐसे लोगों ने अपना तो ईमान खो ही दिया बल्कि सही पत्रकारों की छवि खराब कर रखी एक सही पत्रकार का कर्तव्य है। कि वो गरीब, शोषित, पीड़ित,बचितों की आवाज को प्रशासन तक पहुँचाने के लिए आपको ये चौथा स्तंभ मीडिया का नाम दिया गया इसका सही उपयोग होना चाहिए इन सभी बातों को देखकर के पुलिस विभाग ने पत्रकारों को सम्मान देना बंद कर दिया पत्रकार पुलिस के लिए आम जनता हो गई है । उनकी न सुनना न उनका फोन उठाना आए दिन ये शिकायत मिल रही है। तमाम पत्रकारो की शिकायत को सुनकर आज इटावा जनपद के सभी पत्रकारों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया अगर प्रशासन हमारी बात नहीं सुनेगा तो कोई भी पत्रकार बन्धु प्रशासन की कोई खबर नहीं लगाएगा और न हीं पुलिस के कुछ अधिकारी जैसे थानाध्यक्ष, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल किसी को भी कोई खबर की जानकारी नहीं देगा केवल जनपद के उच्च लेवल के अधिकारियों को अवगत कराएगा जैसे जिलाधिकारी, एसएसपी, मुख्य विकास अधिकारी, एएसपी, मुख्यचिकित्सा अधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ऐसे तमाम अधिकारियों को पल पल की खबर से अवगत कराएंगे इस मौके पर उपस्थिति श्री राजीव यादव, विनीत कुमार, अनिल चौधरी , सायमुल हसन, बिमल दिवाकर , विमल गौतम, डा.अखिलेश कुमार, दीपेश गौतम, ऋषिकांत, ईशू खान, संदीप कुमार भारतीय ( सामाजिक कार्यकर्ता ) कृष्ण प्रताप सिंह चौहान तथा उपयुक्त अन्य जनपदों के पत्रकार मौजूद रहे।

Related posts

दहेज़ न मिलने के कारण हैवानियत कर बैठी सासु व देवर वहीं हाँथ पे हाँथ धरे बैठे शासन व प्रशासन

ETV News 24

करहल में दूषित खिचड़ी खाने से दो बच्चों की मौत / मां की हालत नाजुक

ETV News 24

पुत्र ही निकला पिता का हत्यारा, करहल थाना पुलिस ने किया खुलासा

ETV News 24

Leave a Comment